मंदी ने जकड़ी दुनिया की 90 फीसदी अर्थव्यवस्था

By: Oct 9th, 2019 12:05 am

वॉशिंगटन – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत समेत पूरी दुनिया में मंदी गहराने की आशंका व्यक्त करते हुए मंगलवार को चेतावनी दी कि 90 प्रतिशत वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ चुकी है। इस साल विकास दर मौजूदा दशक की शुरुआत के बाद सबसे कम रह सकती है। एक सप्ताह पहले ही आईएमएफ प्रबंध निदेशक का पदभार संभालने वाली क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने अगले सप्ताह होने वाली आईएमएफ की वार्षिक बैठक से पहले वैश्विक अर्थव्यवस्था के बारे में एक अभिभाषण में कहा, दो साल पहले जीडीपी के लिहाज से दुनिया की 75 प्रतिशत अर्थव्यवस्था की विकास दर का ग्राफ ऊपर की तरफ बढ़ रहा था। आज करीब 90 प्रतिशत वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर घट रही है। वैश्विक अर्थव्यवस्था इस समय एक साथ मंदी का सामना कर रही है। आईएमएफ प्रमुख बनने के बाद अपने पहले अभिभाषण में उन्होंने व्यापार युद्ध को मंदी का बड़ा कारण बताया और कहा कि विकास में व्यापक गिरावट का मतलब है कि इस वर्ष विकास दर दशक की शुरुआत के बाद के निचले स्तर पर रहेगी। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह जारी होने वाले ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ में वर्ष 2019 और 2020 का आर्थिक विकास अनुमान घटाया जाएगा। श्रीमती जॉर्जिवा ने भारत में इस साल गिरावट और ज्यादा रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, उभरते बाजार वाले कुछ देशों, जैसे भारत और ब्राजील, में इस साल मंदी अधिक स्पष्ट होगी। चीन की विकास दर कई वर्ष तक तेजी से बढ़ने के बाद अब लगातार घटती जा रही है। आईएमएफ  प्रमुख ने कहा कि इस समय प्राप्त हो रहे आंकड़े काफी जटिल स्थिति को परिलक्षित करते हैं। अमरीका और जर्मनी में बेरोजगारी ऐतिहासिक निचले स्तर पर है। इसके बावजूद अमरीका, जापान और यूरो क्षेत्र समेत विकसित देशों में आर्थिक गतिविधियां सुस्त पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इन सबके बीच एक उम्मीद की किरण यह  है कि 19 उप-सहारायी अफ्रीकी देशों देशों समेत उभरती  अर्थव्यवस्था वाले करीब 40 देशों की विकास दर पांच प्रतिशत से ज्यादा  रहेगी। वैश्विक अर्थव्यवस्था में हालांकि इन देशों की जीडीपी का योगदान  बेहद कम है। जॉर्जिवा ने कहा कि इससे वर्ष 2020 तक  वैश्विक अर्थव्यवस्था को 700 अरब डालर का नुकसान होगा, जो कुल जीडीपी का 0.8  प्रतिशत है। उन्होंने कहा, व्यापार युद्ध में सबका नुकसान होता है। इसलिए  व्यापार के मसले पर स्थायी समाधान ढूंढने के लिए हमें साथ मिलकर काम करने  की जरूरत है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App