मंदी पर भिड़ीं कांग्रेस-बीजेपी

By: Oct 13th, 2019 12:05 am

अर्थव्यवस्था पर ध्यान दें पीएम मोदी-निर्मला

नई दिल्ली – कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश की अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वे बेहद चिंताजनक हैं। देश में लगातार निवेश गिर रहा है, बैंक संकट में हैं, मांग टूट रही है, उत्पादन घट रहा है और विनिर्माण क्षेत्र में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है और इस स्थिति से निपटने के लिए जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिन गहरे संकट से भरे होंगे। उन्होंने कहा कि ऑटो क्षेत्र में 35 लाख नौकरियां गई हैं और हथकरघा क्षेत्र, कपड़ा क्षेत्र, चमड़ा उद्योग और यहां तक कि बिस्कुट कंपनियां भी संकट में हैं।

कोई मंदी नहीं, एक दिन में तीन फिल्मों ने कमाए 120 करोड़ रुपए

मुंबई – केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अर्थव्यवस्था में मंदी को पूरी तरह खारिज किया है और अपनी बात को साबित करने के लिए उन्होंने फिल्मों की कमाई का सहारा लिया है। रविशंकर प्रसाद कहा है कि दो अक्तूबर को रिलीज हुई तीन फिल्मों ने 120 करोड़ रुपए की कमाई की है। अर्थव्यवस्था दुरुस्त है तभी फिल्मों ने इतनी कमाई की है। इसके अलावा उन्होंने बेरोजगारी पर रिपोर्ट को भी गलत बताया है। मोदी सरकार में कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाले रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फेंस में बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में सुस्ती को पूरी तरह खारिज किया। उन्होंने अर्थव्यवस्था में सुस्ती से इनकार करते हुए कहा कि श्मेरा फिल्मों से लगाव है। फिल्में बड़ा कारोबार कर रही हैं। फिल्म उद्योग के विशेषज्ञ ने कहा है कि नेशनल हॉलीडे के दिन 3 फिल्मों ने 120 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App