मटमैला पानी पीने को पूबोवाल मजबूर

By: Oct 16th, 2019 12:20 am

पानी न मिलने से लोगाें को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, प्रशासन से लगाई गुहार

हरोली –विधानसभा क्षेत्र हरोली के गांव पूबोवाल के लोग गंदला पानी पीने को मजबूर हंै। घरों में काला पानी आने से ग्रामीणों में आईपीएच विभाग के खिलाफ खासा रौष पनप रहा है। पूबोवाल में मंगलवार सुबह आई आईपीएच की सप्लाई का पानी पीने योग्य तो दूर नहाने के योग्य भी नहीं है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें पीने का  स्वच्छ उपलब्ध करवाया जाए। स्थानीय ग्रामीण हैप्पी मोदी, सुषमा देवी, अंतरा देवी, निशा कुमारी, मनजीत कौर, करनैल सिंह, विकास कुमार, तरसेम लाल, मिंदो देवी सहित अन्यों का कहना है कि गंदला मंगलवार को उनके घर में गंदा पानी आया है, जो कि बिलकुल काला था। इससे पहले भी कई बार गंदा पानी आ चुका है, जिसके बारे में आईपीएच विभाग को बताया भी गया है। लेकिन बार-बार गंदला पानी आना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकारें व जिला प्रशासन स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन लोगों को मटमैला पानी पीने को मिल रहा है। काली मिट्टीयुक्त पानी आने से लोग अब टैप खोलने से भी कतरा रहे हैं। ग्रामीण हैप्पी मोदी का कहना है कि मंगलवार को जब उनके घर पानी आया तो पूरी तरह से काला था। इसका सैंपल भरकर भी रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये पानी जनता के पीने लायक तो दूर जानवरों के पीने लायक भी नहीं है। आईपीएच विभाग के एक्सईएन नरेश धीमान का कहना है कि इस बारे में एसडीओ को निर्देश दिए गए हैं। उसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App