मणिकर्ण में महिलाओं को चांद के दीदार में देरी

कुल्लू –पति की लंबी आयु के लिए मनाए जाने वाले करवाचौथ का व्रत इस बार भी महिलाओं ने धूमधाम के साथ मनाया। जहां देशभर में महिलाओं को जल्द चांद के दीदार हुए है। वहीं, देवभूमि कुल्लू की महिलाओं को यहां चांद के दीदार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। जी हां, दिनभर भूखे प्यासी महिलाएं जब चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। तो इंद्र देव शाम छह बजे इस कद्र देर तक बरसते रहे कि महिलाओं की चिंता और बढ़ गई कि बिन चांद के दीदार के वह अपना उपवास कैसे तोड़ेगी। हालांकि कुछ देर बात यहां सोशल मीडिया में भी पंडितों ने महिलाओं को 8ः30 पर चांद निकलने की बात करते हुए इस समय पर चांद को अरग्र देकर व्रत तोड़ने की बात तो कही। लेकिन मणिकर्ण घाटी के कुछ एरिया में महिलाओं को देर रात तक लंबा इंतजार करना पड़ा। यहां दिनभर भूखी प्यासी महिलाओं ने देर रात 11ः30 पर चांद के दीदार के बाद उपवास तोड़ा। मणिकर्ण घाटी से संबध रखने वाली महिला मीना ने बताया कि बारिश के कारण से उनके एरिया में देरी से चांद निकला। महिलाओं की माने तो काफी समय के बाद करवा चौथ के दिन तेज बारिश होने के चलते महिलाओं को लंबा इतंजार चांद निकलने का करना पड़ा है।