मतगणना ने रद्द करवाई परीक्षा

By: Oct 25th, 2019 12:01 am

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा इंपू्रवमेंट एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत उम्मीदवारों को गोल्डन चांस प्रदान किया गया है। परीक्षा देने के लिए प्रदेश में मात्र पांच ही केंद्र बनाए गए हैं। गुरुवार को परीक्षा में भाग लेने के लिए विशाखापट्टनम से पहुंचे नेवी के जवान, छोटा भंगाल 116 किलोमीटर से और चंबा व अन्य दूर-दराज क्षेत्रों से उम्मीदवार धर्मशाला पहुंचे थे, लेकिन मतगणनना होने के कारण परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। इस वजह से विश्वविद्यालय के खिलाफ उम्मीदवारों में बहुत आक्रोश देखने को मिला है। हालांकि एचपीयू ने लगभग पांच दिन पहले ही परीक्षाएं रद्द कर नई तिथि जारी कर दी थी, लेकिन परीक्षार्थियों को इसके बारे में कोई सूचना ही नहीं मिली और बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा देने के लिए कालेज में पहुंच गए थे। छात्रों में से नेवी जवान अखिलेश, छोटा भंगाल से राकेश कुमार, देशराज, अनिता, बिमला देवी, ज्योति देवी और आकांक्षा का कहना है कि इंपू्रवमेंट एग्जाम के लिए पांच से आठ हजार तक फीस अदा की है। वहीं कालेज प्रबंधन का कहना है कि डेटशीट लगभग एक सप्ताह पहले ही बदल दी गई थी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App