मनाली में पिट गया दशहरा सीजन

By: Oct 16th, 2019 12:20 am

पर्यटन नगरी के अधिकतर होटल करते रहे सैलानियों का इंतजार, मंदी की मार झेल रहे कारोबारी

मनाली –दशहरा सीजन भी मनाली के होटलियर्ज को मंदी की मार से बाहर नहीं निकाल पाया है। समर सीजन के बाद दशहरा सीजन से उम्मीद लगाए बैठे मनाली के होटलियर्ज को इस बार मंदी ने इसकदर सताया है कि उनके आकर्शक ऑफर भी सैलानियों को मनाली में खींच नहीं पाए हैं। ऐसे में होटलियर्ज को अब दिवाली से उम्मीद है। मनाली के होटलियर्ज का कहना है कि कुल्लू में आठ अक्तूबर से शुरू हुए देव महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय दशरहरा उत्सव में जहां लाखों लोगों ने आस्था की डुबकि लगाई, वहीं होटल कारोबारियों को भी दशहरा उत्सव मंदी की मार से बचा नहीं पाया। पर्यटक नगरी मनाली के अधिकर होटल जहां इस दौरान खाली रहे, वहीं दशहरा सीजन सैलानियों को मनाली नहीं पहुंचा सका। हालांकि रोहतांग दर्रे पर अक्तूबर माह मंे हिमपात का दौर भी शुरू हुआ और दर्रे पर बर्फ की सफेद चारद भी बिछी, लेकिन यहां परिस्थितियां पर्यटन करोबारियों के खिलाफ  ही रहीं। मनाली के होटलियर्ज ने अपने होटलों में जहां सैलानियों को मनलुभावने ऑफर दे रखे थे, जिनमें दो रातों के साथ एक रात का रहना व खाना फ्री रखा गया था, वहीं कुछ ने तो सैलानियों के लिए लोकल साइड सीन की व्यवस्था भी निःशुल्क रखी थी। ऐसे में होटल कारोबारियों को उम्मीद थी कि समर सीजन के बाद मंदी से जुझ रहे मनाली के होटलों में दशहरा सीजन कुछ रौनक लाएगा और उन्हें मंदी से बाहर निकालेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो सका। होटलियर्ज की माने तो मंडी से मनाली तक चल रहा एनएच के फोरलेन का निर्माण कार्य पर्यटन सीजन पर हाबी हो गया है। मंडी से बजौरा तक जहां सड़क की खस्ताहाल किसी से छिपी नहीं है, वहीं इसका असर पर्यटन करोबार पर भी अब दिखने लगा है। होटल करोबारी रमेश, अतुल, निशांत, चंदन का कहना है कि उन्हें दशहरा सीजन से काफी उम्मीद थी। खास कर अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव से। उन्होंने बताया कि रोहतांग दर्रे पर पड़ी बर्फ भी कुछ कमाल नहीं कर पाई। मनाली के होटलियर्ज जहां मंदी की मार झेलने को मजबूर हैं, वहीं  अब दीवाली से पर्यटन करोबारियों को उम्मीद है। उधर, होटलियर्ज एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष अनुप ठाकुर का कहना है कि मनाली में सैलानियों की संख्या दिन प्रतिदिन घट रही है। उन्होंने बताया कि होटलियर्ज द्वारा जहां सैलानियों को मनाली में हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, वहीं एनएच के फोरलेन के निर्माण कार्य के चलते सड़कों की खस्ताहालत मनाली के पर्यटन कारोबार पर भारी पड़ी है। बहरहाल इस बार दशहरा सीजन में मनाली के पर्यटन करोबारियों को मंदी की मार से बाहर नहीं निकाल पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App