मलेशिया में डेंगू के प्रकोप से 150 से अधिक मौतें

कुआलालम्पुर- (स्पूतनिक) मलेशिया में इस वर्ष अब तक डेंगू की वजह से 154 लोगों की मौत हो गई है तथा 109,000 लोग इससे संक्रमित हुए है। स्थानीय मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्री दजुल्केफी अहमद के हवाले से यह जानकारी देते हुए कहा कि 26 अक्टूबर तक 108,800 लोग डेंगू से संक्रमित हुए है जबकि वर्ष 2018 में यह आंकड़ा करीब 61 ,200 का था। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक इस साल अभी तक 154 लोगों की डेंगू की वजह से मौत हुयी हैं। पिछले साल 104 लोगों की मौत हुयी थी। उन्होंने यह भी कहा कि देश में फिलहाल डेंगू के बुखार के लिए टीका उपलब्ध नहीं है।