महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी को इनोवेशन सेल अवार्ड

By: Oct 20th, 2019 12:05 am

बीबीएन – भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की इंस्टीच्यूशंस इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने महाराजा अग्रसेन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी के इनोवेशन सेल का अवार्ड से नवाजा गया। उच्च शिक्षण संस्थानों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की इंस्टीच्यूशंस इनोवेशन काउंसिल देश भर से विभिन्न इंस्टीटयूशंस को प्रोत्साहित कर रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं को नए अविष्कारों और नए अनुसंधानों को नए विचारों के साथ काम करने के लिए प्रेरित करना है। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय  के इनोवेशन सेल के मापदंडों और निर्देशों के अनुसार, 2018 में  महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की निदेशक डा. अपर्णा एन महाजन की अध्यक्षता में इंस्टीच्यूट इनोवेशन काउंसिल की स्थापना की गई। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के इनोवेशन सेल द्वारा जारी कैलेंडर वर्ष 2018-19 के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के इंस्टीच्यूट इनोवेशन काउंसिल को चार स्टार रेंटिग से नवाजा गया। ये रेंटिग वर्ष भर में संस्थानों के द्वारा आईपीरआर गतिविधियों, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में छात्रों की भागादारी, एमआईसी द्वारा निर्धारित विभिन्न नवीन प्रतियोगिताओं, एमएचआरडी द्वारा आयोजित कार्यशालाओं आदि में सक्रिय भागीदारी में अच्छे प्रर्दशन वाले इंस्टीच्यूट को दी जाती है। बतातें चलें कि महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हिमाचल प्रदेश में एकमात्र संस्थान है, जिसे इंस्टीटयूशंस इनोवेशन काउंसिल द्वारा 4 स्टार रेंटिग से नवाजा गया। भारत सरकार द्वारा इस कैलेंडर 2018-19 में 143 संस्थानों को रेटिंग दी गई है, जिसमें से सिर्फ 15 संस्थानों को पांच में से चार स्टार मिले हैं। इस सफ लता के लिए कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की निदेशक डा. अपर्णा एन. महाजन, प्राध्यापकों व विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा और बधाई दी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App