महाराणा प्रताप भवन को दें सहयोग

By: Oct 13th, 2019 12:20 am

राजपूत कल्याण सभा चंबा ने बैठक के दौरान सदस्यों से किया आह्वान

चंबा  – राजपूत कल्याण सभा चंबा की मासिक बैठक का आयोजन शनिवार को होटल इरावती में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सभा के भूपिंद्र जसरोटिया ने की। बैठक में महाराणा प्रताप भवन के निर्माण को लेकर भूमि चयन पर चर्चा की गई। इसके साथ ही महाराणा प्रताप भवन के निर्माण हेतु समुदाय के लोगों से उदारता आर्थिक सहयोग व स्वेच्छा से भूमिदान करने का आह्वान किया गया। सभा के अध्यक्ष भूपिंद्र सिंह जसरोटिया ने विजयदशमी के मौके पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समुदाय के लोगों को बधाई दी। सभा के महासचिव ने बताया कि राजूपत कल्याण सभा का ग्रामीण स्तर पर विस्तार किया जाएगा  और सभा के सदस्य गांव- गांव जाकर राजपूत समुदाय के लोगों से चंदा हासिल करेगी, जिससे आर्थिक तौर से कमजोर की मदद की जा सके। बैठक के दौरान समुदाय से जुड़ी विभिन्न मांगों व समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान नीलम जंदरोटिया ने पांच हजार रुपए के साथ सभा की आजीवन सदस्यता हासिल की। बैठक में राजपूत कल्याण सभा के प्रवक्ता मनजीत सिंह जसरोटिया, मुख्य सलाहकार ठाकुर मान सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान सतेंद्र जंदरोटिया व शक्ति मोतलियाल, सलाहकार रविंद्र चाढ़क, कठन्ना इकाई के सचिव आजाद सिंह, राजिंद्र सिंह ,  वखजान सिंह पठानिया आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App