महाराष्ट्र-हरियाणा ने चुनी सरकार

By: Oct 22nd, 2019 12:03 am

महाराष्ट्र में 56.54-हरियाणा में 63.55 फीसदी वोटिंग, अब दोनों राज्यों को 24 अक्तूबर का इंतजार

नई दिल्ली – महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं ने सोमवार को अपने मत का प्रयोग किया।  महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार शाम छह बजे तक क्रमशः 56.54 व 63.55 फीसदी मतदान हुआ। अब दोनों राज्यों की जनता का 24 अक्तूबर का इंतजार है। दोनों राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच मतदान शांति पूर्ण रहा। इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। हरियाणा में सुबह के समय हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड और धुंध के चलते शुरुआत में मतदान केंद्रों पर मतदाता कम संख्या में देखे गए, लेकिन सूरज चढ़ने के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई। विधानसभा की 90 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में अनेक दिग्गजों समेत 1169 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा। इन उम्मीदवारों में 1064 पुरुष और 105 महिला उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रही हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के प्रेमनगर स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में मतदान किया। वह साइकिल से मतदान करने पहुंचे। गढ़ी सांपला किलोई से उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्नी आशा हुड्डा और बेटे एवं पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्नी गायत्री सुरजेवाला सहित कैथल में मतदान किया। वहीं जननायक जनता पार्टी (जजपा) उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला (उचाना) ने पत्नी मेघना और माता नैना चौटाला के साथ सिरसा के बाल भवन में मतदान किया। उधर, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में सुबह बारिश होने के कारण बहुत कम संख्या में लोग मतदान केंद्रों तक पहुंचे, लेकिन औरंगाबाद पूर्व से भाजपा के उम्मीदवार अतुल साल्वे, फुलम्बरी से भाजपा प्रत्याशी हरिभाऊ बागडे, औरंगाबाद सेंट्रल से एआईएमआईएम के उम्मीदवार नासिर सिद्दीकी और औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील बारिश की परवाह किए बगैर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार कर इस्तेमाल किया।  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने नागपुर में मतदान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App