महिलाओं से गुलजार… मंडी के बाजार

सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, बाजारों में मेहंदी लगाने को उमड़ी भीड़

मंडी – छोटी काशी मंडी में पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने गुरुवार को सात श्रंृगार करके करवाचौथ का व्रत रखा। वहीं देर रात चंद्रमा का दीदार करने मंडी शहर की महिलाएं इंदिरा मार्केट, पड्डल मैदान पर पहुंची। सुहागिनों ने पूजा अर्चना करके करवाचौथ की रस्म को पूरा करके व्रत को तोड़ा। इससे पहले सुहागिनों ने तड़के उठकर अल्प आहार करके के उपरांत करवाचौथ का व्रत शुरू किया।   करवाचौथ का व्रत महिलाओं ने अगल-अलग अंदाज में मनाया। रंग-बिरंगे परिधानों के साथ महिलाएं सजी-संवरी थीं। इसके अलावा पति के लंबी उम्र के लिए सुहागिनों से देवी-देवताओं के दर माथा टेक कर भगवान का आशीर्वाद भी लिया। इससे छोटी काशी के मंदिरों में सुबह से सुहागिनों की भीड़ जुटी रही। मंडी के बाजार में अच्छी खासी चहल-पहल रही। महिलाओं ने मोती बाजार, चौहाटा, इंदिरा मार्केट, भूतनाथ गली में जमकर खरीददारी की। बाजार में अलग-अलग डिजाइनों से मेहंदी उकरने के लिए राजस्थान, यूपी सहित अन्य क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे। उक्त लोगों ने महिलाओं ने अपनी पंसीददा महंदी लगवाई। शहर में ज्यादातर भीड़ सेरी मंच, इंदिरा मार्केट, मोती बाजार, गांधी चौक बाजार और चौहटा में देखने को मिलीं। ब्यूटी पार्लर के अलावा सेरी मंच की छत पर भी मेहंदी लगवाने के लिए महिलाएं पहुंचीं। जबकि बाजार में सुहाग की सामग्री सहित अन्य सामान की खूब बिक्री हुई।