मां चिंतपूर्णी के दर 15  हजार श्रद्धालु नतमस्तक

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

चिंतपूर्णी –धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में रविवार को श्रद्धालुओं की खूब चहल-पहल रही। वहीं एसडीएम तारुल रविश द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद व्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक कतारबद्ध होकर मां के दर्शन किए। पुराना बस अड्डा तक लगी श्रद्धालुओं की डबल लाइनों में मां के जयकारे गूंजते रहे। एक अनुमान के अनुसार रविवार को करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने मां की पावन पिंडी के दर्शन किए और अपने मंगल भविष्य की कामना की। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी सख्ती बररते हुए बिगड़ैल चालकों को सबक सिखाया। ट्रैफिक प्रभारी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी गई। केवल होटलों में ठहराव के लिए वाहनों को आगे भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नया बस अड्डा से एंबुलेंस के माध्यम से बीमार व अक्षम श्रद्धालुओं को भेजने की भी व्यवस्था की गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App