मां बालासुंदरी के दर उमड़ी आस्था

नाहन –उत्तर भारत की प्रमुख शक्तिपीठ त्रिलोकपुर स्थित माता बालासुंदरी मंदिर में शनिवार को करीब 22 हजार श्रद्धालुओं की भारी भीड़  माता बालसुंदरी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हिमाचल ही नहीं, अपितु पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता बालासुंदरी के मंदिर में पहुंची। श्रद्धालु देश के विभिन्न राज्यों से माता बालासुंदरी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उमड़े। शनिवार को प्रदेश सरकार के शिमला मंडलीय कमिश्नर राजीव शर्मा ने जहां माता बालासुंदरी के मंदिर में शीश नवाया, वहीं पंजाब सरकार की ओर से पंजाब के मुख्य सचिव कर्ण सिंह ने भी त्रिलोकपुर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया। मंदिर समिति व न्यास की ओर से मेला मजिस्ट्रेट नारायण चौहान ने दोनों ही अधिकारियों का स्वागत किया। माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर के मेला मजिस्ट्रेट नारायण चौहान ने बताया कि मेले के दौरान भीड़ को देखते हुए सुरक्षा उन्होंने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान 14 दिन में करीब 1,50,000 श्रद्धालु माता बालासुंदरी के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं। इसके अलावा 1,08,76,068 की नकदी, 85.679 ग्राम सोना व 16520 ग्राम चांदी अब तक मंदिर में चढ़ाई जा चुकी है।