मां शूलिनी माता मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

By: Oct 7th, 2019 12:20 am

सोलन-जगत जननी मां भगवती का हर स्वरूप श्रद्धालुओं को बरबस अपनी ओर खींचता है। मां से आशीर्वाद पाने को आतुर श्रद्धालु पूरे नौ दिनों तक मां का गुणगान करते हैं। पहला और अंतिम दिन मां की आराधना करने वाले श्रद्धालुओं ने रविवार को व्रत रखा। सूर्योदय से लेकर दोपहर दो बजे तक हवन-पूजन किया गया। दो बजे के बाद कन्या पूजन किया गया। पूरे नौ दिन व्रत रखने वाले श्रद्धालु सोमवार को कन्या पूजन के साथ व्रत का पारण करेंगे। बाजारों में भी कन्या पूजन के लिए चुनरी और गिफ्ट की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। शरद अश्विन नवरात्र इस महापर्व के दौरान रविवार व  महाष्टमी का संयोग एक साथ होने से माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। शनिवार शाम से ही भक्तों का मंदिर में पहुंचना शुरू हो गया। दुर्गा अष्टमी पर सोलन शहर के शूलिनी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ आया। भारी संख्या में बाहरी राज्यों से मां शूलिनी की पवित्र ज्योतियों के साक्षात दर्शन करने के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग गई।  शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई दुर्गा मंदिर में प्रतिमाएं लोगों के श्रद्धा व आकर्षण का केंद्र बनी हुुई हैं। वहीं  शहर में जगह-जगह रात्रि जागरण और जप का आयोजन हुआ।  मंदिर प्रशासन भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को कतारें लगा कर मां के दर्शन करवाए जा रहे है। बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने मां शूलीनी की पवित्र ज्योति के दर्शन कर दुर्गा अष्टमी पर हलवे का भोग मां को लगाया और कन्या पूजन कर मंगल कामना की। दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हवन यज्ञ करके मनोवांछित फल की कामना की । वहीं सोलन स्थित शूलिनी विश्वद्यालय में नवरात्र के शुभ अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें झनकार बैंड, ऐसी भारद्वाज व अजय भारद्वाज के भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं शहर में  कलाकारों ने मनमोहक झांकी प्रस्तुत की व माता का गुणगान किया गया। कन्या पूजन करने से साक्षात मां दुर्गा का आशीष प्राप्त होता है। नवरात्र के समय में कन्या पूजन या कंजक पूजा का विशेष महत्त्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दो से नौ वर्ष की कन्याओं को मां दुर्गा का साक्षात् स्वरूप माना जाता है। इसलिए दुर्गाष्टमी या महानवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App