मात्र आधे घंटे में बिके 1600 गैलेक्सी फोल्ड

By: Oct 7th, 2019 12:01 am

सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपने फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड को प्री-बुकिंग के लिए उतारा था और सिर्फ 30 मिनट में 1600 फोन की प्री बुकिंग हो गई। बताते चलें कि खरीददारों ने गैलेक्सी फोल्ड बुक करने के लिए 164999 रुपए का भुगतान किया। यह भी एक रिकार्ड है। ये सभी फोन 20 अक्तूबर को खरीददारों को भेजे जाएंगे। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड खरीदने वाले सभी लोगों को एक अलग हेल्पलाइन नंबर (1800 20 7267864) मिलेगा, जहां 24×7 विशेषज्ञ की सलाह खरीददार को दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी एक साल का दुर्घटना बीमा भी एक बार की सुविधा के साथ ग्राहक को दे रही है। यह सुरक्षाकवच गैलेक्सी फोल्ड के फ्लेक्स डिस्प्ले पर ही मिलेगा। इस योजना में फोन के डिस्प्ले में कोई टूट-फूट होने पर ग्राहक इसे 10500 रुपए की कीमत में बदलवा सकेंगे। गैलेक्सी फोल्ड फोन का फ्रंट डिस्प्ले 4.6 इंच का है, जो 840गुणा1960 पिक्सल रेजोल्यूशन और सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का दूसरा डिस्प्ले 7.3 इंच का है। इस फोन में कुल छह कैमरे हैं। फोन की पिछली तरफ पैनल पर तीन कैमरे लगे हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का एक सेकंडरी सेंसर और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। फोन के सामने की तरफ दस मेगापिक्सल व आठ मेगापिक्सल का दोहरा कैमरा सेटअप मौजूद है। इतना ही नहीं, फोन के कवर पर भी आपको दस मेगापिक्सल का एक कैमरा सेंसर मिलेगा। 12 जीबी रैम और 512 जीबी की स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है।

नई नियुक्ति :इंद्रजीत महांती राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश

जस्टिस इंद्रजीत महांती राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने जस्टिस महांती को राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद की शपथ दिलाई। बता दें, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस रविंद्र भट्ट के सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति से यह पद खाली हुआ था। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने हाल ही में वरिष्ठ न्यायाधीश इंद्रजीत महांती को राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था। राजभवन में मुख्य न्यायाधीश शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारी मौजूद थे। मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की संख्या 22 हो गई है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App