मानव का भाषण सबसे दमदार

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

सेंट स्टीफन स्कूल में स्वच्छ भारत अभियान पर छात्रों ने रखे अपने शब्द

चंबा – सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा में शनिवार को अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता फिट इंडिया-हिट इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान और ग्लोबल वार्मिंग विषयों पर आधारित रही। प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी विशाल स्त्रावला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतयोगिता के कनिष्ठ वर्ग में पांचवीं कक्षा के मानव जसरोटिया प्रथम, सातवीं कक्षा की रिधिमा ठाकुर द्वितीय और सातवीं कक्षा की मन्नत शर्मा तृतीय स्थान पर रही। वरिष्ठ वर्ग में नौवीं कक्षा की वैशाली ठाकुर ने पहला, दसवीं कक्षा के शशांक शर्मा ने दूसरा और बारहवीं कक्षा की कृतिका शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर मुख्यातिथि विशाल स्त्रावला ने कहा कि हमारे घर, कार्यस्थल और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता रहे, यह हमारी जरूरत ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। साफ-सुथरे माहौल में रहने से तंदुरुस्ती के साथ ही कार्य क्षमता भी बढ़ती है। घर-आंगन को साफ-सुथरा रखने में जिस तरह से लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं, उसी तरह से शहर को भी स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने और नियमित रूप से व्यायाम करने को प्रेरित भी किया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App