मालवा में फिंकवाए रसगुल्ले

By: Oct 28th, 2019 12:30 am

पांवटा साहिब में सीएमओ सिरमौर ने मिठाइयों की दुकानों में दी दबिश

पांवटा साहिब –दिवाली से एक दिन पूर्व पांवटा साहिब में भी स्वास्थ्य विभाग ने मिठाई की दुकानों पर जाकर मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके पराशर और सीनियर हैल्थ सुपरवाइजर बैसाखी राम ने पांवटा के करीब एक दर्जन मिष्ठान भंडार पर जाकर मिठाई की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान एक-दो दुकानों में मिलावट की संभावना के तहत रसगुल्ले फिंकवाए भी गए। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को आखिरकार पांवटा साहिब मंे भी मिठाई की दुकानों पर निरीक्षण करने का समय लग गया। शनिवार को विभाग ने यहां के मालवा से लेकर बस अड्डे तक करीब एक दर्जन मिठाई की दुकानों में जाकर मिठाइयों की जांच की। हालांकि इस दौरान अधिकतर दुकानों में मिठाइयां सही पाई गईं और स्वच्छता का भी ध्यान रखा गया था, लेकिन मालवा के पास लगाए गए एक स्वीट स्टाल में विभाग को मिठाइयों में गड़बड़ नजर आई। इस दौरान जांच के बाद विभाग ने रसगुल्लों को फिंकवाया और दुकानदार को चेतावनी दी कि मिलावटी व बासी मिठाई बेचकर लोगों की सेहत के साथ कोई खिलवाड़ न करें। इस दौरान सभी को साफ-सफाई रखने और मिठाइयों को खुले में न रखने का कहा गया। सीएमओ सिरमौर डा. केके पराशर ने बताया कि एक दो दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों में मिठाइयां सही पाई गई और स्वच्छता भी ठीक थी, जहां मिठाइयां खराब लगी उन्हें फिंकवा दिया गया है और दुकानदारों को कहा गया है कि कोई भी मिलावटी व बासी मिठाई न बेचें। यदि कोई शिकायत आएगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App