मियाडीगला-मियाडी सड़क का भूमिपूजन

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

विधायक पवन नैयर ने किया शिलान्यास, 1500 की आबादी को मिलेगा लाभ

चंबा –सदर विधायक पवन नैयर ने मंगलवार को औड़ा पंचायत में मियाडीगला से मियाडी गांव तक निर्मित होने वाली डेढ़ किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग की विधिवत तरीके से भूमि पूजन की रस्म अदा की। इस संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य पर करीब चालीस लाख रुपए की राशि खर्च होगी। इस संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य मुकम्मल होने से इलाके की पंद्रह सौ आबादी लाभान्वित होगी। पवन नैयर ने कहा कि हलके में डेढ़ वर्ष के अल्प कार्यकाल में ही सडक नेटवर्क को मजबूत करने को लेकर बेहतरीन काम हुआ है। उन्हांेने कहा कि रावी नदी के बाईं ओर के हिस्से में ही 17 संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो कि एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि इन संपर्क मार्गों के निर्माण पर करोडों रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि खजियार मुख्य मार्ग के विस्तारीकरण पर करीब पंद्रह करोड़, औड़ा सड़क को चौड़ा व पक्का करने के लिए दो करोड़ दस लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार के विकास ने विरोधियों की हवा निकाल दी। मुद्दाविहीन विरोधी बेवजह के मुद्दों को तूल देकर राजनीतिक हित साध रहे हैं। मगर हलके की जनता काफी समझदार है, जिसका परिणाम लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों की लीड है। इससे पहले सदर विधायक का सडक के भूमि पूजन कार्यक्रम मंे पधारने पर लोगांे ने फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के एक्सइएन जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य की टेंडर प्रक्रिया भी निपटा ली गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से इसका कार्य भी ठेकेदार द्वारा आरंभ कर दिया गया है। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, डीएफओ चंबा निशांत मंढोत्रा, एक्सईएन आईपीएच दिनेश कपूर, भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष देसराज शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App