‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट :  टॉप मॉडल्स में शुमार हुईं भाव्या

By: Oct 30th, 2019 12:06 am

कांगड़ा – ‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट  भाव्या मॉडलिंग के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ाते हुए  बुलंदियां छू रही है। देश के चुनिंदा बड़े ब्रांड्स के शूट कर  भाव्या ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिससे कांगड़ा ही नहीं पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम देश व दुनिया में रोशन हुआ है। वीमार्ट के होल्डिंग पर अकसर भाव्या को देश के लोग देखते हैं। आभूषण कंपनी, एलिनी, इजी बाई, कोरा के लिए भाव्या प्रिंट शूट कर चुकी हैं। गौरव गुप्ता, राहुल मिश्रा, ओगान, गोरी नैनिका, हीना कोच्चर व रिंपल हरप्रीत नरूला जैसे उच्चस्तरीय  डिजाइनर और ब्रांड्स के लिए  भाव्या फोटो शूट कर चुकी है। टाटा स्काई पर ब्यूटी एंड शोज में फार्मूला फॉर मास्टर क्लास शो में भाव्या लाइव नजर आती हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा उपलब्ध करवाए गए मंच के माध्यम से अपने सपनों को साकार कर रहीं भाव्या कहती हैं कि इस मंच ने हिमाचल की युवतियों को मंजिलें दी हैं। अविनाश वालिया और मधु वालिया के परिवार में जन्म लेने वाली भाव्या ने अपनी प्राथमिक शिक्षा जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा से ग्रहण की है। जबकि जमा दो की शिक्षा रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां से ग्रहण की है। वहीं, एमटी यूनिवर्सिटी नोएडा से भाव्या ने एमबीए की है। भाई अतुल वालिया और बहन वंदना की लाडली भव्य को कुकिंग, डांसिंग, रीडिंग के अलावा मॉडलिंग का शौक है। अलीसिया राउत को आदर्श मानने वाली भाव्या को आगे बढ़ने में माता-पिता का साथ मिला है। भाव्या के पापा अविनाश वालिया कांगड़ा में बिजनेस करने के साथ-साथ पत्रकारिता भी करते हैं। आत्मविश्वास से पूरी तरह लवरेज भाव्या मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कोई भी मौका चूकना नहीं चाहती हैं। वह संघर्ष कर जीवन में आगे बढ़ना चाहती हैं।

एक्टिंग में जाने का अभी इरादा नहीं

वूमन इरा मैगजीन में भी भाव्या की पिक्चर्स प्रकाशित हुई हैं। हंगामा डिजिटल के साथ भी काम करने का मौका भाव्या को मिला है, हालांकि भाव्या को कई वीडियो एलबम के लिए ऑफर आए हैं, लेकिन वह मॉडलिंग को ही तवज्जो दे रही हैं। भाव्या कहती हैं कि वह मॉडलिंग के क्षेत्र में ही मुकाम हासिल करना चाहती हैं। फिलहाल एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App