मीडिया से मदद मांगते हुए रो पड़े सूरज पंचोली

By: Oct 19th, 2019 12:06 am

जिया खान केस

एक्ट्रेस जिया खान की मौत की खबर ने हर किसी को चौंकाकर रख दिया था। जिया की मौत के बाद आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर कई तरह के आरोप लगे थे। जिया की मां राबिया ने भी सूरज पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनके ऊपर केस हुआ और गिरफ्तारी भी। केस कई सालों से स्पेशल विमन कोर्ट में है और वह हर सुनवाई पर जाते हैं। अपनी रिलीज के लिए तैयार फिल्म ‘सैटलाइट शंकर’ के ट्रेलर लांच के दौरान जिया खान केस पर पहली बार खुलकर बात करते हुए सूरज पंचोली रो पड़े। सूरज ने कहा, जो मेरा केस था, वह एकदम अलग था। भारत के इतिहास में देख लीजिए, कभी भी ऐसा कोई केस नहीं रहा है, जब किसी पर आरोप लगा हो और वह खुद अपने ही केस का ट्रायल चलाने के लिए कहा हो। मैंने खुद हाई कोर्ट में अर्जी लगाई थी कि मेरा ट्रायल चलाया जाए। आज हमारे देश की कितनी जनसंख्या है, लगभग 100 अरब से ज्यादा, लेकिन कभी भी किसी दोषी ने अपने केस के ट्रायल चलने के लिए नहीं कहा है। आज इस बात को सात साल हो गए। आप लोग नहीं समझ पाएंगे कि मैं किस हालत से गुजर रहा हूं। इस केस की वजह से वह बीते चार साल में अपना करियर भी आगे नहीं बढ़ा पाए। सूरज ने कहा, मैं चुप था, क्योंकि मुझे देश की कानून व्यवस्था ने विश्वास था। मगर मैं इनसाफ पाने के लिए 20 साल का इंतजार नहीं कर सकता। शिकायत कोई भी कर सकता है। शिकायत करने वाले को बार-बार कोर्ट नहीं जाना पड़ता, लेकिन जिस पर दोष मढ़ा जाता है, उसे बार-बार हर डेट में कोर्ट जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेदारी नहीं की मैं वहां खुद को निर्दोष साबित करूं। मेरा मीडिया से निवेदन है कि आप इस पर सवाल उठाएं, क्योंकि मीडिया ही मुझसे पूछती है कि केस का क्या हुआ। मुझे आपसे मदद चाहिए, प्लीज मेरी मदद करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App