मुख्यमंत्री बीबीएन उद्योग संघ की रजत जयंती समारोह में करेंगे शिरकत

By: Oct 22nd, 2019 12:20 am

बीबीएन –मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को एकदवसीय दौरे के दौरान राज्य के सबसे बडे़ उद्योग संघ बीबीएनआईए के रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा चलाई जा रही जल संरक्षण मुहिम को गति देंगे। एसोसिएशन सीएम व पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट जल संरक्षण को साकार करने के लिए बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ के तीन स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजना की घोषणा करेगी। बददी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीबीएन उद्योग संघ के अध्यक्ष संजय खुराना, महामंत्री वाईएस गुलेरिया, सलाहकार राजेंद्र गुलेरिया, कोषाध्यक्ष अजय चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग पुरी व रजत जयंती आयोजन समिति के चेयरमैन मुकेश जैन ने बताया कि इस साल हमारे संगठन को कार्य करते हुए 25 साल हो जाएंगे और 800 के लगभग उद्यमी सदस्य उनसे जुड़े हैं। संस्था औद्योगिक हितों की आवाज उठाने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक कार्य भी करती आई है जो कि ऐतिहासिक है। हमारा इस बार का लक्ष्य जल संरक्षण व से-नो टू प्लास्टिक है। इसके तहत संगठन ने प्रशासन के साथ मिलकर 10 हजार बच्चों व लोगों के साथ विशाल मैराथन का आयोजन भी किया था। गांधी जयंती पर एसोसिएशन ने प्लास्टिक पर मार करने के लिए 1500 कपड़े के थैले जागरूकता के लिए वितरित किए। इस अवसर पर संदीप वर्मा, दिनेश जैन, राजीव सत्या भी उपस्थित थे। रजत जयंती वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में डा. करमिंद्र घुमन सहायक प्रोफेसर एलएम थापर स्कूल हिमाचल के स्थायी विकास पर अपना वक्तव्य देंगे वहीं अक्षरधाम के स्वामी ज्ञान वत्सल दास सफलता की कूंजी के प्रति व्यवहार विषय पर विचार रखेंगे। बीबीएन रजत जयंती समारोह के अध्यक्ष मुकेश जैन व संदीप वर्मा ने बताया कि सीएम इसी दिन शाम को एसोसिएशन की 25 साल की उपलब्धियों का बखान करने वाली सोविनयर दिशा का विमोचन जयराम ठाकुर व उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर करेंगे। कार्यक्रम में दून के विधायक परमजीत सिंह व नालागढ़ के विधायक लखविंद्र सिंह राणा भी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे।

झाड़माजरी में बलविंद्र करेंगे स्वागत

मुख्यमंत्री का दो बजे ग्राम पंचायत भटौली कलां के झाड़माजरी पहुंचने पर जिला भाजपा सचिव बलविंद्र ठाकुर ग्रामीणों, ग्राम पंचायत व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत करेंगे। सीएम जयराम ठाकुर बलविंद्र ठाकुर की पंचायत के तहत बनने वाले तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय के भवन की आधारशिला रखेंगे। बलविंद्र ने बताया कि पूरी पंचायत की तरफ से सीएम का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा और उनको समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App