मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 70 नए मामले स्वीकृत

मंडी – मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि बैठक के दौरान 74 मामलों पर चर्चा की गई और इनमें से 70 मामलों को समिति द्वारा स्वीकृत कर विभिन्न बैंकों को ऋण आबंटन के लिए भेजा गया।  उन्होंने बताया इन 74 मामलों में 14 करोड़ 69 लाख के ऋणों के मामले अनुमोदित किए गए, जिन पर तीन करोड़ 54 लाख की सबसिडी दी जाएगी। इन मामलों में होटल व रेस्टोरेंट, ग्रामीण पर्यटन, ग्रामीण साहसिक गतिविधियां, जेसीबी, क्रैशर, बुक कैफे, ऐप्पल ग्रेडिंग, प्रिंटिंग प्रेस, फैशनडिजाइनिंग शामिल हैं। योजना के तहत 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार युवा 60 लाख तक की कुल परियोजना लागत वाली इकाइयों में मशीनरी व उपकरण तथा  टेक्नीकल सिविल वर्क्स पर 40 लाख तक के निवेश पर महिला उद्यमियों के लिए 30 प्रतिशत तथा अन्य युवा उद्यमियों के लिए 25 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। इसके अलावा योजना के तहत 40 लाख रुपए के ऋण पर पांच प्रतिशत की दर से तीन वर्षों तक ब्याज अनुदान का भी प्रावधान है। इस अवसर पर जिला उद्योग महाप्रबंधक ओपी जरियाल, अग्रणी जिला प्रबंधक एसके सिन्हा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए नवीन शर्मा सहित समिति के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।