मुलाजिमों की सरकार के खिलाफ रोष रैली

साझा मुलाजिम मंच की ओर से लगातार पांचवें दिन स्ट्राइक

होशियारपुर – साझे मुलाजिम मंच के आह्वान पर सोमवार को पंजाब स्टेट मनिस्ट्रिरियल सर्विसज यूनियन ने पांचवे दिन पंजाब भर के सारे दफ्तरों सहित मिनी सचिवालय, क्षेत्रीय दफ्तरों में कामकाज ठप रखा गया। कर्मचारी मुलाजिम सरकार के अडि़यल व्यवहार के कारण संघर्ष कर रहे हैं। सरकार द्वारा मुलाजिमों को बनता डीए नहीं दिया जा रहा। पे कमिशन भी लागू नहीं किया जा रहा, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं की जा रही व कच्चे मुलाजिमों को पक्का नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले टेबल टाक के दौरान मानी गई मांगों को लागू करने की बजाए लटकाया जा रहा है। इस कारण मुलाजिमों में रोष बढ़ रहा है। साझे मुलाजिम मंच द्वारा सोमवार को डीसी कार्यालय के बाहर गेट रैली की निकाली गई। रैली में मंच के पदाधिकारियों के अलावा मनिस्ट्रिरियल यूनियन के प्रधान अनिरुद्ध मोदगिल, जनरल सेक्रेटरी जसवीर सिंह, वरियान सिंह, गंगा प्रसाद, रजिंद्र कौर और हरजिंद्र सिंह, संदीप, मोती लाल, सतनाम सिंह, खुशविंद्र पठानिया के अलावा कुलवरण सिंह द्वारा सरकार की मुलाजिम विरोधी फैसलों की निंदा की गई। यूनियन के जिला प्रधान अनिरुद्ध मोदगिल व जनरल सेक्रेटरी जसवीर ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल पांचवे दिन जारी रही।