मेला राम सहित कई हस्तियों को विशिष्ट कला सम्मान

राजगढ़ –लोक संस्कृति व लोक कलाओं के संरक्षण, संवर्द्धन व उन्हें बढ़ावा देने के लिए समर्पित केतन म्यूजिक अकादमी ने अपने गरिमापूर्ण वार्षिक समारोह में हिमाचल प्रदेश के जानेमाने फिल्म निर्माता निर्देशक व लोक संस्कृति के पोषक मेला राम शर्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों की कई वशिष्ट हस्तियों को प्रतिष्ठित कला सम्मान से नवाजा। यह सम्मान हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव डा. श्रीकांत वाल्दी ने शिमला में प्रदान किए। वशिष्ट कला सम्मान से नवाजी गई अन्य शख्सियतों में शास्त्रीय गायन की चर्चित हस्ती प्रो. सोमदत्त बट्टू, शास्त्रीय कथक नृत्य के लिए ईला पांडे, शास्त्रीय व लोक संगीत के लिए रामस्वरूप शांडिल, बांसुरी वादन के लिए लेखराम गंधर्व, विख्यात लेखक, समीक्षक, रंगकर्मी व विचारक श्रीनिवास जोशी, पंडित ज्वाला प्रसाद शर्मा, अच्छर सिंह परमार, नीरज शांडिल, बसंती देवी, दौलत राम तंवर, परस राम तोमर व संजय सूद शामिल हैं। गौरतलब है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से बतौर डिप्टी डायरेक्टर सेवानिवृत्त मेला राम शर्मा को पिछले 38 वर्षों के दौरान हिमाचल प्रदेश की गौरवपूर्ण संस्कृति के संरक्षण व लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। प्रदेश के सिरमौर जनपद की गौरवपूर्ण सांस्कृतिक परंपराओं पर आधारित उनके द्वारा बनाई गई बूढ़ी दिवाली डॉक्यूमेंटरी फिल्म को मुंबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड से नवाजे जाने के साथ-साथ अमरीका के डायवर्सिटी फिल्म फेस्टिवल में भी इस साल 15 अगस्त को दिखाया जा चुका है।