मैच में अनुष्का शर्मा को चाय पिलाते देखा सिलेक्टर

By: Oct 31st, 2019 8:14 pm

मुंबई – भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी बात खुलकर बोलते हैं। अब इंजीनियर ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) और भारतीय सिलेक्टर्स को आड़े हाथों लिया है। 82 वर्षीय इंजीनियर मौजूदा चयन समिति से भी खुश नहीं हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमारे पास मिकी माउस सिलेक्शन समिति है।  उन्होंने कहा कि टीम चयन कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि इसमें विराट कोहली की काफी चलती है। इंजीनियर ने कहा कि टीम चयन की प्रक्रिया में विराट कोहली की बहुत अहम भूमिका है, जो एक बहुत अच्छी बात है। लेकिन सिलेक्टर्स की क्या खूबी है? सभी सिलेक्टर्स ने मिलकर कुल 10-12 टेस्ट मैच खेले होंगे। मैंने इनमें से एक सिलेक्टर को पहचाना भी नहीं था। मैंने किसी से पूछा कि यह कौन था, जिसने भारत का ब्लेजर पहन रखा था, तो उसने बताया कि यह एक सिलेक्टर है। वह सिर्फ अनुष्का शर्मा (विराट की पत्नी) को चाय के कप दे रहे थे। मुझे लगता है कि दिलीप वेंगसरकर के कद के किसी इनसान चयन समिति में होना चाहिए। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App