मैरीकाॅम टोक्यो ओलंपिक के एथलीट एम्बेसेडर ग्रुप में शामिल

By: Oct 31st, 2019 3:05 pm

भारत की स्टार महिला मुक्केबाज़ एमसी मैरीकॉम को अगले वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिये 10 दिग्गज एथलीट एम्बेसेडरों की सूची में जगह दी गयी है।छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की खेल की टॉस्क फोर्स की ओर से मुक्केबाज़ों का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके अलावा मैरीकॉम ग्रुप में एशियाई एथलीटों का भी प्रतिनिधित्व करेंगीं।36 साल की मुक्केबाज़ मैरीकॉम ने इसी वर्ष रूस में हुये विश्व चैंपियनशिप में कांस्य के रूप में अपना कुल आठवां पदक जीता था, जिसमें छह स्वर्ण पदक हैं। वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक पदक पाने वाली सबसे सफल मुक्केबाज़ हैं।ओलंपिक खेलों की कांस्य विजेता होने के अलावा मैरीकॉम पांच बार की एशियाई चैंपियन भी रह चुकी हैं। उन्होंने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भी देश के लिये स्वर्ण पदक जीता है।इस एथलीट एम्बेसेडर ग्रुप में पुरूष वर्ग में लुकमो लवाल(अफ्रीका), जुलियो सेसार ला क्रुज़(अमेरिकास), जियानगुआम आसियाहू(एशिया), वासिल मार्डी (यूरोप), डेविड नाइका(ओसनिया) से हैं जबकि महिलाओं में खादिजा मार्डी(अफ्रीका), मिकाएला मेयर (अमेरिकास), एमसी मैरीकाॅम(एशिया), साराह ओराहमाउने(यूरोप), शेली वाट्स(ओसनिया) के नाम शामिल हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App