मैहरे सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे

बिझड़ी  -लगभग 15 करोड़ की लागत से अपग्रेड की जा रही मैहरे-घोड़ीधबीरी सड़क की हालत कई स्थानों पर बहुत खतरनाक हो चुकी है। हालात यह हैं कि सड़क के बीचों बीच दो फुट तक गहरे गड्ढे पड़ चुके थे, जिनमें फंसकर कई दोपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो बैठे हैं, लेकिन इतना सब जानते हुए भी संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठा रहा। हालात यहां तक खराब थे कि लोक निर्माण विभाग के उदासीन रवैये को देखते हुए वाहन चालक खुद गड्ढों को भरने में लगे देख गए। मीडिया के ध्यान में मामला आने के बाद जब लोगों से पूछा गया, तो पता चला कि विभाग टेंपरेरी हल निकालते हुए गड्ढों को भर देता है, लेकिन सड़क किनारे नालियां न बनी होने के कारण फिर से सड़क खराब हो जाती है। कई शिकायतकर्ताओं का कहना था कि गड्ढों की वजह से उनकी गाडि़यों का हजारों रुपयों का नुकसान हो चुका है अगर ऐसा ही चलता रहा, तो हम  लोग किसी भी प्रकार का नुकसान होने पर विभागीय अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करेंगे। इतना ही नहीं बस आपरेटरों नें विभाग द्वारा सड़कों की स्थिति जल्दी न सुधारने को लेकर चक्का जाम तक की चेतावनी दी थी। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया। इसके बाद हरकत में आते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क की स्थिति को सुधारने का आश्वासन दिया। अब सड़क के जख्म मिट्टी व पत्थर से भरे जा रहे हैं, जिससे लोगों व वाहन चालकों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है, लेकिन लोगों का कहना है कि जितनी सड़क विभाग द्वारा उखाडी है उसे शीघ्र से शीघ्र टायरिंग करके कंप्लीट करना चाहिए ताकि लोग दुर्घटना का शिकार होने से बच सकें। बताते चलें कि बिझड़ी से धबीरी तक इस सड़क पर वाहन चलाना दूभर हो चुका है। अपग्रेडेशन कार्य के चलते सड़क पर उड़ती धूल, बिखरी बजरी व गड्ढों का साम्राज्य है। धूल के कारण लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है, लेकिन सब कुछ जानते हुए भी निर्माण कार्य मनमर्जी से चला हुआ है। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रमोद कश्यप का कहना है कि सड़क पर पड़े गड्ढों को भरा जा रहा है। अपग्रेडेशन के काम के चलते कुछ परेशानी हो रही है जल्दी ही काम कंप्लीट करवाया जाएगा।