मोदी सरकार सिर्फ  विपक्ष पर दोष मढ़ने में जुटी

By: Oct 18th, 2019 12:08 am

मुंबई -महाराष्ट्र के चुनावी समर में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कूद पड़े। उन्होंने आर्थिक मंदी पर सरकार को घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों तथा अक्षमता के कारण देश आर्थिक मंदी के संकट में फंस गया है, जिसके चलते लोगों की उम्मीद धूमिल हुई हैं और उनका भविष्य अंधकारमय दिखाई देता है। देश में मंदी के चलते ही चीन से आयात तेजी से बढ़ा है। इस अवधि में आयात 1.22 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। देश में निवेश नहीं हो रहा है, जिसके कारण रोजगार का संकट बढ़ रहा है और युवा कम पैसे में काम करने को मजबूर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में निराशा का माहौल और बेरोजगारी लोगों को भटकने के लिए मजबूर कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है और इसके लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए, लेकिन सरकार दूसरों में दोष निकालने के अलावा कुछ नहीं कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पीएमसी बैंक संकट के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराए जाने पर डाक्टर सिंह ने पलटवार करते ुहए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ  विपक्ष पर दोष मढ़ने में जुटी है और समस्या का समाधान ढूंढने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि इस मंदी का सबसे बुरा प्रभाव महाराष्ट्र में दिखाई दिया है। राज्य में पिछले पांच साल के दौरान सबसे अधिक फैक्टरियां बंद हुई हैं और चार साल से लगातार विनिर्माण की विकास दर घट रही है। रसायन एवं उर्वरक, इलेक्ट्रॉनिक सामान तथा ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आयात 1.22 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। डबल इंजन वाली सरकार का खूब प्रचार किया किया गया, लेकिन महाराष्ट्र में यह डबल इंजन फेल साबित हुआ है। डाक्टर सिंह ने आर्टिकल 370 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवालों पर करारा जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आर्टिकल 370 को खत्म करने के बिल के समर्थन में वोट दिया था और हमारी पार्टी इसके खिलाफ  नहीं है। डाक्टर सिंह ने कहा कि हमारा मानना है कि आर्टिकल 370 एक अंशकालिक उपाय था, लेकिन अगर बदलाव लाया गया है तो इसे जम्मू-कश्मीर के लोगों की सद्भावना के साथ होना चाहिए। हालांकि जिस तरह से इस बिल को लागू किया गया है, हम उसका विरोध कर रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के चुनाव प्रचार में पीएम मोदी आर्टिकल 370 का मुद्दा जोरशोर से उठा रहे हैं। मनमोहन सिंह ने कहा कि हमें पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने के लिए 10 से 12 प्रतिशत के ग्रोथ रेट की जरूरत है, लेकिन भाजपा के शासन में साल दर साल विकास दर नीचे गिर रही है। आईएमएफ  ने कहा है कि इस साल भारत की विकास दर कुछ महीने पहले लगाए गए 7.3 प्रतिशत के अनुमान की अपेक्षा मात्र 6.1 ही रहेगी। हर साल गिर रही विकास दर के कारण मैं नहीं समझता हूं कि वर्ष 2024 तक हमारी अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन डालर के लक्ष्य को पा सकेगी। पीएमसी बैंक घोटाले के बारे में डाक्टर सिंह ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैं महाराष्ट्र के सीएम, प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री से अपील करता हूं कि वे इस मामले को देखें और इससे प्रभावित 16 लाख लोगों की शिकायतों को दूर करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App