यहां मरीजों को नौ किलोमीटर उठाकर इलाज को लाते हैं ग्रामीण।

By: Oct 31st, 2019 4:26 pm

संगड़ाह। नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव चुनोटी में अब तक सड़क न पहुंचने के चलते ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों को खतरनाक रास्ते से उठाकर सड़क तक पहुंचाने में होती है। खस्ताहाल रास्ते पर मरीजों के साथ जाने वालों के भी फिसलने का खतरा रहता है। दो दर्जन के करीब परिवारों वाले इस गांव के किसानों को अपनी फसल भी नौ किलोमीटर चढ़ाई वाले रास्ते से उठाकर सड़क तक लानी पड़ती है। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत निर्माणाधीन बड़ोल-चुनोटी मार्ग का निर्माण कार्य गत वर्ष से बंद होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दलीप चौहान ने बताया कि, बड़ोल-चुनोटी सड़क का निर्माण कार्य लंबित रखने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जल्द काम शुरू न होने की सूरत में इस मार्ग के रि-टेंडर किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App