यातायात नियमों का करें पालन

जुखाला – परमार्थम हिमालयन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्था ने निहारखन बासला के दो दिवसीय मेले का आगाज हो गया है। मेले के शुभारंभ पर बिलासपुर पुलिस के एएसपी भागमल सिंह बतौर मुख्यतिथि पहुंचे । मुख्यतिथि के हाथों दीप प्रज्वलित करने के साथ इस मेले का आगाज हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राइट एकेडमी शिमला के चेयरमैन विक्रम ठाकुर ने की। इस अवसर पर मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में नशाखोरी व सड़क सुरक्षा पर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में हमंे खुद भी नशे से बचना है साथ में अपने परिवार और समाज को भी इसकी चपेट में आने से रोकना है। समाज को नशा खोरी के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है। आज की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है। हमें उनका सही मार्गदर्शन करना चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आने से बच सके। इसके अलावा सड़क सुरक्षा के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। मात्र पुलिस के चालान के डर से नहीं बल्कि अपनी जान की परवाह करते हुए इन नियमों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के मध्य क्विज प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें बच्चो ने अपने टेलेंट का प्रदर्शन किया। कबड्डी व वालीबॉल का भी आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में क्षेत्र की 24 टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक कलाकारों में प्रकाश शर्मा व कंचन भाटिया ने भी अपनी सुरीली आवाज का प्रदर्शन किया।