युवाओं के पास फोरेस्ट गार्ड बनने का सुनहरा मौका

बिलासपुर में 11 पदों पर सीधी भर्ती करेगा वन विभाग; 24 से सर्किल आफिस में जमा करवाएं आवेदन, आठ नवंबर लास्ट डेट  

बिलासपुर –फोरेस्ट गार्ड बनने में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। वन विभाग बिलासपुर सर्किल की ओर से वन रक्षकों के 11 पद भरे जाएंगे। 24 अक्तूबर से सर्किल आफिस बिलासपुर में पात्र अभ्यर्थी अपने-अपने आवेदन जमा कर सकेंगे। मुख्य अरण्यपाल वन वृत्त बिलासपुर आरएस पटियाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विभाग सीधी भर्ती से वनरक्षकों के 11 पदों को अनुबंध के आधार पर भरेगा। मुख्य अरण्यपाल ने बताया कि इन 11 पदों को भरने के लिए 23 अक्तूबर को वन विभाग अधिसूचना जारी करेगा। इसमें अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके उपरांत इच्छुक अभ्यर्थी वन वृत्त कार्यालय बिलासपुर में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फोरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए अभ्यर्थी 24 अक्तूबर से आठ नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे, जबिक 11 से 20 नवंबर तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। मुख्य अरण्यपाल आरएस पटियाल ने बताया कि 21 से 23 दिसंबर तक शारीरिक दक्षता प्रक्रिया पूरी की जाएगी व 22 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित होगी। फोरेस्ट गार्ड भर्ती का परिणाम 17 से 18 जनवरी तक निकाला जाएगा। बता दें कि वन विभाग की ओर से हिमाचल में वनरक्षकों के 113 पद भरे जाएंगे। इनमें से 18 पद वन वृत्त धर्मशाला, 13 पद वन वृत्त हमीरपुर, 13 पद वन वृत्त कुल्लू, छह पद वन वृत्त नाहन, 09 पद वन वृत्त रामपुर, छह पद वन वृत्त सोलन, एक पद वाइल्ड लाइफ धर्मशाला, तीन पद वाइल्ड लाइफ शिमला, 11 पद वन वृत्त बिलासपुर, चार पद वन वृत्त मंडी, 13 पद वन वृत्त चंबा और 16 पद वन वृत्त शिमला के तहत वन रक्षकों के भरे जाएंगे। इन 113 पदों में से वन वृत्त धर्मशाला में सबसें ज्यादा वनरक्षकों के 18 पदों पर भर्ती होगी, जबिक मंडी वन वृत्त में सबसे कम चार वनरक्षकों के पद भरे जाएंगे। इसके अलावा शिमला और धर्मशाला वन्य प्राणी वृत्त में चार पद भरे जाएंगे। कुल 113 वनरक्षकों में चार पद वन्य जीव प्राणी वनरक्षकों के शामिल हैं। बहरहाल युवाओं के वन रक्षक बनने का सुनहेरा मौका है। 24 अक्तूबर से आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।