युवाओं को मिलेगी मीटर रीडिंग की ट्रेनिंग

By: Oct 16th, 2019 12:20 am

केलांग में स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत कढ़ाई का दो माह का कोर्स शुरू

मनाली –लाहुल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत उपमंडल के युवाओं के लिए बिजली मीटर रीडिंग एवं कढ़ाई का दो माह का कोर्स शुरू किया गया। कार्यक्रम को लाहुल की एकमात्र महिला एनजीओ सोसायटी फॉर अपलिफटमेंट आफॅ  ट्राइबल एरिया (सूत्रा) द्वारा संचालित किया जा रहा है। उक्त दो माह के कोर्स का शुभारंभ परियोजना  अधिकारी, एकीकृत जनजातीय विकास विभाग स्मृृतिका नेगी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं की प्रतिभा को विकसित करने के लिए स्किल इंडिया कार्यक्रम आरंभ किया गया है, जिसके द्वारा युवाओं को सशक्त बनाने की पहल की गई है, ताकि देश के युवा अपने कार्यक्षेत्र में कुशल होकर रोजगार उन्मुक्त हो सके। इस अवसर पर सूत्रा की सचिव सविता ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में 120 लड़कों को बिजली मीटर रीडिंग एवं 120 लड़कियों को कढ़ाई का दो माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह 500 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने घाटी के युवाओं से अपील कि है कि जो भी युवा व युवतियां स्किल इंडिया के तहत दो माह के कोर्स हेतू प्रवेश लेना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण समाप्त होने पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसके आधार पर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App