युवाओं को 60 मिनट में कर्ज देगी भाजपा

By: Oct 14th, 2019 12:02 am

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी; किसान, युवा और महिलाओं पर खास फोकस

चंडीगढ़ – भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र (घोषणापत्र) जारी किया। इस मौके पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद थे। संकल्प पत्र को ‘म्हारे सपनों का हरियाणा’ नाम दिया गया है। जेपी नड्डा ने कहा कि इस घोषणा पत्र को बहुत एनालिसिस करके तैयार किया गया है। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है। इस घोषणा पत्र को समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जेपी नड्डा ने कहा कि इस संकल्प पत्र के मुख्य विषय हैं- युवा विकास और स्वरोजगार मंत्रालय का गठन किया जाएगा। हरियाणा स्टार्ट अप मिशन शुरू किया जाएगा। शिक्षा के लिए बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। सभी गांव में खेल स्टेडियम या व्यायामशाला का निर्माण कराया जाएगा। संकल्प पत्र में कहा गया है कि पिंक बस सेवा शुरू की जाएगी, अंत्योदय मंत्रालय का गठन होगा। कुशल कारीगर को तीन लाख रुपए तक का बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन दो हजार रुपए से बढ़ाकर तीन हजार रुपए की जाएगी। जेपी नड्डा ने कहा कि हरियाणा को कुपोषण मुक्त और टीबी रोग से मुक्त बनाएंगे, 2,000 वैलनेस सेंटर बनाएंगे, जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाएंगे, युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए 60 मिनट के अंदर तत्काल ऋण की सुविधा करेंगे, 2022 तक सबको पक्का आवास सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि किसान को कमाऊ और टिकाऊ बनाना है। उसकी आमदनी बढ़े और वो कृषि के क्षेत्र में टिका रहे, पलायन न करे, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।

नाम बदलने से नहीं, विकास करने से आती है सरकार

इससे पहले नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी की तरह अपने घोषणा पत्र का नाम भी संकल्प पत्र रख दिया है, लेकिन ये नहीं जानते कि नाम बदलने से सरकार नहीं आती बल्कि विकास के काम करने से आती है। नड्डा ने कहा कि मोदीजी ने रेवाड़ी में कहा था कि वन रैक वन पेंशन की मांग को पूरा करेंगे। मैं पूरे अधिकार के साथ कह सकता हूं कि 12000 करोड़ रुपए वन रैंक वन पेंशन के लिए जारी किए गए हैं और 22 लाख मामलों को सुना गया। वन रैंक वन पेंशन का अब कोई केस पेंडिंग नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अगले पांच साल में हमारी सरकार ने गांव, किसान, गरीब, वंचित, शोषित पर फोकस किया गया है। सबका साथ-सबका विश्वास की नीति पर हम चल रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि परीक्षा की घड़ी आ गई है। हम परीक्षा देने जा रहे हैं। जनता परिणाम निकालेगी। इस संकल्प पत्र की परीक्षा पांच साल होगी।

प्रमुख वादे

1- किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य

2- युवा विकास और स्वरोजगार नामक मंत्रालय का गठन

3- 500 करोड़ रुपए खर्ज कर 25 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने की तैयारी

4- सभी 22 जिलों में आधुनिक अस्पताल का निर्माण

5- महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर गांव में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की शुरुआत

6-अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले लोगों को बिना गारंटी के तीन लाख रुपए तक का कर्ज

7-किसानों को तीन लाख रुपए तक बिना ब्याज के फसल लोन

8-500 करोड़ रुपए की लागत से 25 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिलाने का वादा

9-राज्य में वृद्धावस्था पेंशन के तौर पर तीन हजार रुपए दिए जाएंगे

10-हरियाणा को तपेदिक मुक्त बनाया जाएगा

11-2000 स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र बनाए जाएंगे

12-राज्य में 1000 खेल नर्सरियां भी बनाई जाएंगी

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App