युवा महोत्सव में छाया घुमारवीं कालेज

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

सांस्कृतिक प्रतियोगिता ने छात्रों ने लहराया परचम

घुमारवीं – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा महोत्सवों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के विद्यार्थियों ने परचम लहराया। बच्चों की इस उपलब्धि पर उन्हें कालेज में प्राचार्या डा. वसुंधरा राजन भारद्वाज सहित अन्यों ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान ग्रुप एक युवा महोत्सव राजकीय महाविद्यालय भटोली में दो से तीन सितंबर तक आयोजित किया गया। जिसमें हिमाचल प्रांत के 78 महाविद्यालयों में से लगभग 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नौ प्रतियोगिताओं रंगोली, फोटोग्राफी, वाद-विवाद, क्विज, पेंटिंग व पोस्टर मेकिंग सहित अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में घुमारवीं महाविद्यालय के छात्र आशीष, मोहित, एवं विनोद कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया। इस टीम का नेतृत्व प्राध्यापक डा. संजय नारंग व डा. कमलेश ने किया। ग्रुप-दो युवा महोत्सव का आयोजन राजकीय महाविद्यालय रोहड़ू सीमा में किया गया। जिसमें सांगीत की प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इसमें महाविद्यालय घुमारवीं ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। महाविद्यालय की बीए प्रथम संगीत वर्ष छात्रा कुमारी शिवाली ने लोक संगीत एकल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र सौरभ वर्मा ने गजल गायन प्रतियोगिता में 48 महाविद्यालयों में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीए प्रथम वर्ष के छात्र पियूष शर्मा ने तबला वादन एकल में प्रस्तुति दी। इन सभी प्रतियोगिताओं को प्रस्तुति का निर्देशन संगीत के प्राध्यापक डा. नीरज गांधी ने किया। विभागाध्यक्ष डा. ज्योति प्रभा का सहयोग भी रहा। ग्रुप-तीन युवा महोत्सव तीन से छह अक्तूबर तक का आयोजन अणु हमीरपुर में आयोजित हुआ। इसमें नृत्य विधाओं को प्रतियोगिताएं आयेजित हुईं। घुमारवीं कालेज ने इस महोत्सव की प्रतियोगिता में समूह लोक नृत्य में भाग लिया। वहां आए प्रांत भर से 54 टीमों में तीसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इसमे कुमारी वैदेही, पायल, पूजा, राखी, रंजना, रीना, सरोज, शगुन, निकिता, कनिका, कंचन, आरती व कनिका ने इस नृत्य को प्रस्तुत किया। इस नृत्य का निर्देशन डा. ज्योति प्रभा एवं संगीत प्राध्यापक नीरज ने किया। कालेज पहुंचने पर प्रचार्या डा. वसुंधरा राजन भारद्वाज ने बच्चों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App