यूनिसेफ से जुड़े आयुष्मान खुराना

By: Oct 23rd, 2019 11:49 am

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) से जुड़ गये हैं।आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों के चयन को लेकर जाने जाते हैं। तरह-तरह के सामाजिक मुद्दों पर फिल्में करने वाले आयुष्मान खुराना अब यूनिसेफ से जुड़ गए हैं। वह यूनिसेफ के महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़कर महिलाओं और बच्चों के प्रति यौन अपराध के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे।आयुष्मान खुराना पॉक्सो ऐक्ट पर भी काम करेंगे। पॉक्सो ऐक्ट दरअसल बच्चों के साथ यौन अपराध और तस्करी के मामलों पर लागू होता है। आयुष्मान ने यूनिसेफ से जुड़ने पर कहा, ‘सामाजिक तौर पर जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं हमेशा उन मुद्दों को उठाना चाहूंगा जो समाज के लिए जरूरी हैं और जिनपर तुरंत कुछ करने की जरूरत है। पॉक्सो बच्चों को यौन हिंसा से बचाने का एक अच्छा प्रयास है। बच्चों के खिलाफ हिंसा सबसे घिनौना होता है। मैं सरकार और यूनिसेफ की सराहना करता हूं कि वे बच्चों को इससे बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App