योगा में डीएवी ऊना ने मारी बाजी

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

मंडी – डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहरनगर मंडी में राज्यस्तरीय डीएवी योगा व फुटबॉल टूर्नामेंंट का शुभारंभ किया गया। विदित रहे यह टूर्नामेंट अलग-अलग इवेंट का हिमाचल के विभिन्न डीएवी विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि एआरओ  हिमाचल प्रदेश जोन-सी केएस गुलेरिया प्रधानाचार्य डीएवी मंडी रहे।  यह टूर्नामेंंट पड्डल मैदान मंडी में आयोजित किए जा रहे हैं। मंडी में चल रहे इस राज्यस्तरीय डीएवी टूर्नामेंंट में योगा की बालक और बालिका वर्ग की 17 टीमों में डीएवी पालमपुर, डीएवी ऊना, डीएवी आलमपुर, डीएवी मंडी, डीएवी चंबा, डीएवी ग्रयोह, डीएवी शिमला, डीएवी घुमारवीं, डीएवी नगरोटा, डीपीएस शिमला, डीएवी सुंदरनगर ने भाग लिया।  फुटबाल में करीब छह टीमों में डीएवी न्यू शिमला, डीएवी मंडी, डीएवी बरमाणा, डीएवी कुल्लू, डीएवी सुंदरनगर व डीपीएस शिमला ने भाग लिया। योगा स्पर्धा में विभिन्न प्रकार के आसन करवाए गए,  जिसमें बालिका वर्ग में डीएवी ऊना प्रथम, डीएवी मंडी द्वितीय व डीएवी सुंदरनगर तृतीय स्थान पर रहा और बालक वर्ग में डीएवी आलमपुर प्रथम, डीएवी मंडी द्वितीय तथा डीपीएस शिमला तृतीय स्थान पर रहा। योगा में उत्कृष्ट प्रतिभागी छात्र डीएवी आलमपुर से अखिल व छात्रा समीक्षा रहे।  योगा निर्र्णायक मंडल में विनय कौशल व इंद्र मौजूद रहे। फुटबाल मैच में डीएवी बरमाणा, डीएवी कुल्लू, डीएवी सुंदरनगर और डीएवी न्यू शिमला सेमी फाइनल में पहुंच गए। पहला सेमी फाइनल डीएवी बरमाणा और डीएवी कुल्लू के बीच हुआ,  जिसमें डीएवी बरमाणा फाइनल में पहुंच गया तथा दूसरा सेमी फाइनल डीएवी सुंदरनगर और डीएवी न्यू शिमला के बीच में मैच खेला गया, जिसका परिणाम अभी आने को है। फाइनल मैच रविवार को सुबह दस बजे खेला जाएगा और उसके उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर इस दौरान विक्रम बिष्ट, पुनीत सैणी, प्रवीन शर्मा, मोती राम, वीरेंद्र सेन, सुशील सेन व प्रशांत शर्मा बतौर कोच की भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यातिथि केएस गुलेरिया ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही टीमों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App