योग-अध्यात्म का महत्त्व बताया

राज्य स्तरीय युवा स्वयंसेवी प्रारंभिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान किया जागरूक

कुल्लू  –नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा करवाए जा रहे राज्य स्तरीय युवा स्वयंसेवी प्रारंभिक प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन युवाओं को आर्ट ऑफ  लिविंग के प्रशिक्षक मेहर चंद ने योग व अध्यात्मिकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी । मेहर चंद ठाकुर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सांस लेने से शरीर में शक्ति संचार होता है। युवाओं में कम समय में सीखने की कला होती है । आज युवाओं शक्ति को सही दिशा में चैनेलाइज करने की आवश्यकता है । युवा अपने गांव, जिला, राज्य और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने की आवश्यकता है, जिसमें युवाओं को अपनी सोच को सकारात्मक व प्रत्येक कार्य को करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए। अगर आज भारत को पुनः अगर सोने की चिडि़यां बनाना है, तो युवाओं का सशक्त होना जरूरी है जो कि योग से संभव है। वही नेहरू युवा केंद्र  के स्वयंसेवियों ने जिला स्तरीय माॉक ड्रिल में भाग लिया। यह कार्यक्रम होम गार्ड अधिकारी भड़ारी की अध्यक्षता में किया गया। भड़ारी ने सबसे पहले युवाओं को आपदा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आपदा प्राकृतिक व अप्राकृतिक होती है। आपदाओं को समाप्त तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन कम जरूर कर सकते हैं। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के जिला युवा समन्वयक सोनिका चंद्रा ने जिला आपदा प्राधिकरण  व होमगार्ड की टीम का धन्यवाद किया। इस जिला स्तरीय मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए भी बधाई दी। जिला युवा समन्वयक व शिविर संचालक राम सिंह थॉमस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश आपदाओं से परिपूर्ण क्षेत्र है, जहां कभी भी कोई भी आपदा आ सकती है। इन आपदाओं से निपटने के लिए  युवा अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यदि युवा सशक्त होगा तो कभी भी किसी भी आपदा से निपटने में सक्षम होगा। उत्तरी भारत के मीडिया संगठन के अध्यक्ष धनेश गौतम भी युवाओं से भी रू-ब-रू हुए। युवाओं को  एक बेहतरीन प्रेस नोट तैयार करने और प्रेस नोट में क्या-क्या  होना चाहिए, विस्तार से जानकारी दी व युवाओं को  रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान रि.इमेजिन जिंदगी के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर  व महेंद्र विशेष तौर पर मौजूद रहे। वहीं सभी युवाओं को मुख्य प्रशिक्षक बीजू ने स्वयंसेवियों को अपने ब्लॉक में कैसे काम करेंगे, के बारे में कार्य योजना कैसे तैयार करवाई जाती है, इस बारे में जागरूक किया गया।