रंगड़ों के काटने से बच्ची की मौत

करसोग में पेश आया वाकया, मां और दादी आईजीएमसी में भर्ती

करसोग – उपमंडल करसोग के दूरदराज क्षेत्र स्यांजबागड़ा के स्यांजली गांव मे रंगड़ों के काटने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि बच्ची की मां और दादी बुरी तरह से जख्मी हो गई हैं। दोनों को करसोग अस्पताल से आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार गांव की रोशनी देवी पत्नी तेजराम और कौशल्या देवी पत्नी सेवानंद खेतों में काम करने के लिए गए थे। कौशल्या देवी अपनी तीन वर्षीय बेटी शिवानी को भी साथ ले गई थी। इसी बीच अचानक रंगड़ों ने तीनों लोगों पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में रोशनी देवी और कौशल्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि बच्ची शिवानी रंगड़ों के डंक को सहन नहीं कर पाई। हालांकि अन्य परिजन व गांववाले तीनों को करसोग अस्पताल लेकर भी आ रहे थे, लेकिन शिवानी की रास्ते में मौत हो गई, जबकि उसकी मां और दादी को करसोग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शिमला आईजीएमसी के लिए रैफर कर दिया गया। इस बारे तहसीलदार करसोग संजीत शर्मा ने कहा कि इस घटना का पता चला है। दो महिलाएं रंगड़ों के काटने पर गंभीर रूप से घायल हुई हैं व तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं, करसोग पुलिस थाना से बताया गया कि यह मामला दर्ज कर लिया गया हुआ है और छानबीन की जा रही है।