रणजी टीम का वीडियो ग्राफर चिट्टे सहित धरा

By: Oct 23rd, 2019 12:03 am

ठाकुरद्वारा  – डमटाल पुलिस ने सोमवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाए गए नाके के दौरान तीन कार सवार युवकों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रमन कुमार (29) पुत्र हरि सिंह निवासी बड़ोल धर्मशाला, विक्रम नरायण प्रधान (31) पुत्र बिमल प्रधान निवासी दाड़ी धर्मशाला और बिशप सेन (27) पुत्र परवीन सेन निवासी एयरपोर्ट रोड शिमला के रूप में हुई है। डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया के बिशप सेन की जेब से एक पहचान पत्र मिला है, जिसमें डोमेस्टिक सीजन 2019-20 लिखा है। वह एचपीसीए रणजी टीम का वीडियो ग्राफर है। उसका दूसरा साथी मर्र्चेंट नेवी और तीसरा साथी डीजे ऑपरेटर का काम करता है। डीएसपी नूरपूर साहिल अरोड़ा ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे थाना डमटाल पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सघेड़ पुल के पास नाका लगाया गया था। इस दौरान इन युवओं की गाड़ी से 7.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। तीनों को मंगलवार को इंदौरा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App