राजगढ़ में सुलगा मकान, तीन झुलसे

By: Oct 27th, 2019 12:30 am

सिलेंडर लीकेज से उठी लपटें, टायलट में फंसी बच्ची को बचाते तीन को आई चोटें

राजगढ़ – राजगढ़ के साथ लगती ग्राम पंचायत कोठिया जाझर के टिक्कर रोड पर शनिवार सुबह एक घर में सिलेंडर लीक होने के कारण आग की चपेट में आ गया। शिरगुल चौक राजगढ़ से लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्वास्थ्य विभाग में बतौर मेल हैल्थ वर्कर कार्यरत सुदर्शन चौहान के घर में यह घटना सुबह लगभग सात बजे घटी, जब घर में नाश्ता बन रहा था। जानकारी के अनुसार उसी समय सिलेंडर लीक होने लगा और एक दम से गैस ने आग पकड़ ली। रसोई में लगी आग से साथ लगते दो कमरे भी इसकी चपेट में आ गए। आग लगने के समय सुदर्शन, उनकी पत्नी, दो बेटियां, एक बेटा, दो भतीजीयां व एक भतीजे सहित कुल आठ लोग थे। आग लगते ही सभी बाहर निकल गए, लेकिन भतीजी टायलट में ही रह गई। भतीजी को निकालने और आग पर काबू पाने की कोशिश में सुदर्शन का मुंह व सिर बुरी तरह झुलस गया। साथ ही पत्नी व बेटी की बाजू में गहरी चोटें आई हैं। भीतर आग के कारण भतीजी को रोशनदान तोड़कर बाहर निकाला गया। सोलन से अग्निशमन की गाड़ी लगभग नौ बजे के बाद पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले स्थानीय प्रगति आईटीआई में कार्यरत पर्यवेक्षक नितिश शर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए गीला कंबल लेकर रसोई में प्रवेश किया और सूझ-बूझ से काम लेते हुए इसे सिलेंडर पर डालकर बाहर फेंक दिया और एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया। इस आगजनी के घटना में सुदर्शन की रसोई व कमरों के साथ-साथ टीवी, फ्रिज, फर्नीचर व मोबाइल सहित लाखों का नुकसान हुआ है। एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा व पीडि़त परिवार को 15 हजार की फौरी राहत प्रदान की।

घासनी में आग

सुन्नी। बसंतपुर में सड़क के पास घासनी में शनिवार देर सायं अचानक आग लग गई। तरौर मार्ग पर लगी आग से साथ लगते एक मकान को खतरा होने लगा, लेकिन अग्निशमन बल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App