राजेंद्र को पेंशनविहीन कर्मचारी संघ की कमान

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

बिलासपुर की नई कार्यकारिणी गठित, नीना शर्मा को महिला विंग की सौंपी जिम्मेदारी

बिलासपुर –पेंशन विहीन कर्मचारी संघ बिलासपुर की नई कार्यकारिणी का चुनाव पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बिलासपुर में हुआ।  यह चुनाव राज्य की तरफ  से नियुक्त पर्यवेक्षकों नरेंद्र शर्मा व अमित कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला सोलन के प्रधान श्याम लाल गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्वसहमति से राजेंद्र कुमार को पुनः संघ की कमान सौंपी गई। इसके अलावा वरिष्ठ उपप्रधान भूपेंद्र ठाकुर, महासचिव अब्दुल रशीद, कोषाध्यक्ष सुरजीत कुमार, संयुक्त सचिव सुशील कुमार, मुख्य सलाहकार घनश्याम, महालेखाकार प्रेम चंद, मुख्य संरक्षक संजीव कुमार, प्रेस सचिव जावेद इकबाल व मीडिया प्रभारी प्रशांत मनकोटिया को चुना गया। इसके साथ महिला विंग जिला बिलासपुर की नीना शर्मा को अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने की शपथ ग्रहण की। इस दौरान उपस्थित सभी कर्मचारियों ने एक सुर में सरकार से मांग की है कि वह केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को दिए गए लाभों को जल्द से जल्द हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को भी प्रदान करे तथा पेंशन पुरानी पेंशन बहाली के लिए जल्द से जल्द कमेटी का गठन करें। नवनियुक्त प्रधान राजेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में सभी विभागों के कर्मचारियों से आग्रह किया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी को सामूहिक लड़ाई लड़नी पड़ेगी। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि कर्मचारी देश व प्रदेश की रीड की हड्डी होती है, जो देश व प्रदेश को बुलंदियों पर ले जाते है, लेकिन सरकार ने देश व प्रदेश के कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी एकमात्र पेंशन बंद करके प्रदेश के कर्मचारियों को बुढ़ापे को अंधकारमय बना दिया है। इस मौके पर एचजीटीयू के जिला प्रधान यशवीर रनौत, गणेश दत्त शर्मा, प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, संजीव कुमार, गोपाल दास, अक्षय कालिया, प्रवीण कुमार, शशिपाल, अजय कुमार, प्रकाश शर्मा, नरेंद्र कुमार, प्रेम चंद, विनय कुमार व  बाबू लाल सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App