राज्यपाल ने किया सीआईआई चंडीगढ़ फेयर-2019 का आगाज

By: Oct 19th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित सीआईआई चंडीगढ़ फेयर 2019 के 24 वें संस्करण का सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही चार दिवसीय इस रंगारंग कार्यक्रम की शानदार शुरूआत हुई और पहले दिन आगंतुकों की भारी भीड़ रही। मुख्यातिथि के तौर पर फेयर में शामिल हुए पंजाब के गर्वनर व चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी ङ्क्षसह बदनौर ने कहा कि ऐसा तीसरी बार हुआ है कि वह सीआईआई चंडीगढ़ फेयर का उद्घाटन कर रहे हैं। हर संस्करण के साथ सीआईआई चंडीगढ़ फेयर पहले की तुलना में भव्य होता जा रहा है। यह न केवल क्षेत्र बल्कि पूरे देश से आगंतुकों को बाहर के मुकाबले अधिक विकल्प प्रदान करता है। मेला आगंतुकों को एक छत के नीचे सुंदर हस्तशिल्प, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, दीवाली उपहार, घर की सजावट की वस्तुएं, विशेष प्राचीन संग्रह, प्रोसेस भोजन, रसोई के उपकरण और कारों की विशाल रेंज को प्रदान करता है। उन्होंने उत्सव के मौसम के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App