रामपुर कालेज ने आनी टीम को चटाई धूल

रामपुर बुशहर – रामपुर के पाटबंगला मैदान में आयोजित इंटर कालेज क्रिकेट प्रतियोगिता में रामपुर की टीम ने आनी को हराकर रोहडू के लिए क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए प्रवेश पाया। इस अवसर पर सुरजीत श्याम बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। वहीं प्रेम चौहान विशेषअतिथि उपस्थित रहे। सबसे पहले सभी खिलाडि़यों ने मुख्यातिथि को जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद पाटबंगला मैदान में रामपुर और आनी कालेज की टीम के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए मैच खेला गया। डिग्री कालेज आनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आनी की टीम ने रामपुर कॉलेज के समक्ष 117 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें सतपाल ने 26 और नवनीत ने 23 रनों का योगदान दिया। रामपुर कॉलेज के अभिषेक शर्मा और विजय मेहता ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। रामपुर की ओर से अंकु सयोगी ने शानदार बल्लेबाजी की और 53 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं रिंपी ने भी 41 रन बनाए और रामपुर कॉलेज की टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की। अब रामपुर कालेज का क्वार्टर फाइनल मुकाबला सरस्वती नगर रोहडू से होगा। प्रतियोगिता में आनी के नितिन को बेस्ट बॉलर और निशांत को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के खिताब से नवाजा गया। मुख्यातिथि सुरजीत श्याम ने रामपुर टीम को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। खेल से युवा न केवल फिट रहेंगे बल्कि नशे जैसी कुरीतियों से भी दूर रहेंगे। इस मौके पर कालेज के अधीक्षक देवराज ठाकुर, डीपीई तेनजीन नेगी, ईश्वर नेगी, अनिल नेगी, रविंद्र नेगी, भीम सिंह नेगी और कोच दयाल सिंह कायथ सहित सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।