रामशहर-कुहारणी-नंड-पीहणी जोहड़ी-स्वारघाट की सड़क बदहाल

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

रामशहर –उपमंडल रामशहर के अधीन पड़ने वाली सड़क रामशहर-कुहारणी-नंड-पीहणी जोहड़ी-स्वारघाट की हालत खस्ता होने से छह पंचायतों के हजारों ग्रामीणों में सरकार एवं विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग की कुल दूरी 23 किलोमीटर है। इस मार्ग से रामशहर, बेहड़ी, धर्माणा, पौलेद खाला, मितियां, जगनी सहित अन्य साथ लगते गांव के सैकड़ों लोगों को लाभ पहुंचता है। ग्रामीण प्रेम, शेर सिंह, लालचंद, राजू, धनीराम, परमानंद, रामराज, सुरेश्, प्रेम चंद, कृष्ण, हरीओम, भूपेंद्र, प्रकाश, राम आसरा, राजू, मनोज, किरण, चंपा, कमल, कांता सिहत अन्य दर्जनों बाशिंदों ने बताया कि बरसात के पश्चात इस मार्ग की हालत खस्ता है। सड़क के किनारे बनी नालियां मिट्टी एवं गाद से सनी हुई हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, लोनिवि मंत्री, मुख्य अभियंता शिमला से पुरजोर मांग की है कि  उक्त मार्ग को शीघ्र अति शीघ्र ठीक किया जाए, ताकि लोगों का परेशानी न झेलनी पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App