राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के जाते ही पैचवर्क की खुली पोल

By: Oct 13th, 2019 12:20 am

नेरचौक-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का दौरा भी नौलखा-डडौर-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग का सुधार नहीं कर पाया है। हालांकि दौरे को लेकर एनएचएआई ने सड़क सुधार हेतु पैच वर्क का कार्य तो किया, लेकिन आनन-फानन में पैच वर्क आधी-अधूरी सड़क में ही किया गया। पैच वर्क की गुणवत्ता भी ऐसी थी कि भाजपा के दोनों शीर्ष नेता जैसे ही मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर मोदी सरकार का गुणगान कर रहे थे कि आधा घंटे हुई बारिश से सड़क में किया गया पैच वर्क उखड़ना शुरू हो गया। यही नहीं, सड़क के दाएं हिस्से के गड्ढों को तो भरा ही नहीं गया था, केवल बाएं हिस्से के गड्ढों को भरा गया, जहां से मुख्यमंत्री तथा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का रोड शो था। एनएचएआई की इस कार्यप्रणाली से यह साबित होता है कि उन्हें आम जनता की कोई परवाह न होकर केवल बड़े नेताओं की ही परवाह है। उल्लेखनीय है कि नौलखा-डडौर-मंडी के 20 किलोमीटर के हिस्से में फोरलेन प्रस्तावित है। फोरलेन निर्माण कंपनियां आधे-अधूरे काम को छोड़कर चली गई हैं। करीबन सात वर्ष से  सड़क में सफर करना लोगों के लिए जोखिम भरा हो गया है, आसपास के लोग भी धूल-मिट्टी से बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। वहीं, विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों के लिए तो खड्ड रूपी सड़क पर वाहन चलाना बेहद जोखिम भरा हो गया है। जनता में एक उम्मीद जगी थी कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के आगमन पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग की दुर्दशा में सुधार आएगा, लेकिन एनएचएआई द्वारा आनन-फानन में किए गए पैच वर्क की बारिश ने पोल खोल रख दी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का दौरा लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, जिसके चलते लोगों में केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में ही सड़कों की इस तरह की दुर्दशा के चलते जनता में खासा रोष व्याप्त है। उधर, गुर सेवक सांगा,  क्षेत्रीय अधिकारी एनएचएआई का कहना है कि मंडी-डडोर-नौलखा सड़क का पैच वर्क डिवीजनल कमिश्नर के आदेश अनुसार करवाया गया है। यदि पैच वर्क आधा-अधूरा करवाया गया है व गुणवत्ता में भी कमी है तो इसकी जांच करवाई जाएगी। शीघ्र ही प्रस्तावित फोरलेन का निर्माण नई कंपनी शुरू कर देंगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App