रिवालसर में यहां-वहां पसरी गंदगी

रिवालसर- एक ओर प्रदेश सरकार विभिन्न स्वच्छता अभियान कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है। वहीं त्रिवेणी धर्म स्थली एवं प्रसिद्ध  पर्यटन स्थल रिवालसर शहर के विभिन्न स्थानों  में  लोगों द्वारा खुले में कूड़ा फेंक कर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सुबह-शाम इस कूड़े के इर्द-गिर्द बेसहारा पशु व बंदर डेरा डाले रहते हैं तथा कूड़े को इधर-उधर बिखेर देते हैं, जिससे यहां की खूबसूरती को भी ग्रहण लग रहा है तथा बदबू भी फैलती है। सफाई व्यवस्था के प्रभावित होने से यहां के पर्यटन पर भी बुरा असर पड़ रहा है। हैरानी की बात  नगर  पंचायत ने सभी घरों व दुकानदारों को कूड़ादान वितरित किए हैं तथा जगह-जगह कूड़ेदानों का भी प्रबंंध किया हुआ है, परंतु फिर लोग मौका देख  इधर-उधर कूड़ा फेंक रहे हैं। हालांकि नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा डोर-टू-डोर कूड़े को इकट्ठा किया जाता है। इसके साथ गाड़ी के माध्य्म से भी चिन्हित स्थानों से कूड़ा उठाया  जा रहा है, बावजूद लोगों द्वारा हर कहीं कूड़े के ढेर लगाने से नगर पंचायत भी लाचार नजर आ रही है। वहीं, नगर पंचायत रिवालसर के अध्यक्ष लाभ सिंह ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुऐ कहा है कि सफाई  व्यवस्था का ध्यान रखें । उन्होंने यहां के निवासियों को आगाह करते हुए कहा है कि खुले में जो भी कूड़ा-कर्कट फेंकता पकड़ा गया तो उसको जुर्माना किया जाएगा।