रूंगड़ी नाले में फंसा ट्रक, तीन घंटे जाम

By: Oct 6th, 2019 12:30 am

चंबा-भरमौर एनएच पर थमे गाडि़यों के पहिए, ड्राइवरों संग लोगों को झेलनी पड़ी दिक्कतें

मैहला –चंबा- भरमौर एनएच मार्ग पर रूंगडी नाले में एक ट्रक के बीच राह में फंस जाने से करीब तीन घंटे वाहनों की आवाजाही ठप रही। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मार्ग बंद होने के चलते दर्जनों निजी व सरकारी बसें भी बीच राह में फंस गई। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के मार्ग से हटने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो पाई। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही आरंभ होने के बाद ही बीच राह में फंसे लोग गंतव्य की राह पकड़ पाए। चंबा से भरमौर की ओर जा रहे ट्रक का एक टायर रूंगडी नाला के समीप दलदली हिस्सा में फंस गया। जिससे भरमौर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप होकर रह गई। चालक ने अपने स्तर पर ट्रक के टायर को दलदल से निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। जिसके बाद ट्रक को सडक से हटाने को लेकर युद्धस्तर पर काम छेडा गया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाली की खुदाई करके ट्रक को मार्ग से हटाया गया। जिसके चलते सवेरे आठ बजे बंद हुए भरमौर मार्ग पर 11 बजे बाद ही वाहन चल पाए। बतातें चले कि बरसात के मौसम में रूंगडी नाले से गुजरने वाले एनएच मार्ग का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके चलते मार्ग काफी संकरा हो गया है, जिसके चलते जरा सी बारिश होने पर दलदल में तबदील होने वाहन गुजारना चुनौती बनकर रह जाता है। बहरहाल, चंबा-भरमौर मार्ग पर शनिवार सवेरे करीब आठ बजे एक ट्रक के बीच राह में फंस जाने से तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App