रेनबो में आसमान से उतरे नन्हे सितारे

By: Oct 24th, 2019 12:30 am

नगरोटा बगवां –रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में दो दिवसीय फैंसी ड्रेस शो का समापन बुधवार को हुआ, जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से पहली तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समापन दिवस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सुरेश वालिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जिन्होंने प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के आत्मविश्वास को सराहा। उन्होंने स्कूल द्वारा बच्चों की समग्र शिक्षा के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे मंचों को समय की जरूरत बताया ।  स्कूल के प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिवद्ध है, जिसके लिए साल दर साल नए आयाम भी स्थापित किए जा रहे हैं । इस दिन कक्षा नर्सरी रोज, नर्सरी लोट्स, केजी ट्यूलिप, पहली रोज, पहली ट्यूलिप व पहली लोट्स के नौनिहालों ने डाक्टर, एंजल, आम, सेब, गर्ल चाइल्ड, नेवी आफिसर, कश्मीरी गर्ल, कृष्णा, मां, तितली, सैनिक, छोटा भीम, पंजाबी मुंडा, कॉबलर, पुलिसमैन, सूरज, सोनपरी, डेटॉल सैनिटाइजर, इंडिया, राधा, पंडित, स्पाइडरमैन, रानी, शिमला मिर्च, प्रिंसेस , लिशा, रानी लक्ष्मीबाई, स्टार, ट्रैफिक लाइट, सिंड्रेला व वृक्ष आदि भूमिकाएं अदा कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।  कक्षा केजी एस्टर के नौनिहालों ने डाक्टर, बादल, रॉक स्टार, सैनिक, एंजल, परी, अध्यापक,  सिंघम, गद्दी, टाइगर, सेब गर्ल चाइल्ड व तितली बनकर अपनी-अपनी भूमिका अदा की। कक्षा पहली एस्टर के बच्चों ने कृष्णा, राधा, सैनिक, सांता कलाज, डाक्टर, जिंगल बेल, परी, सिंड्रेला, वकील, पंजाबी लड़की, सुभाष चंद्र बोस, एंजल, पानी की बूंद व रॉक स्टार के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने विशेष परिधानों में जहां सिंगल यूस प्लास्टिक तथा स्वच्छता के कई जागरूकता संदेश दिए, वहीं महापुरुषों के भेष में अपनी अनुकरणीय भावनाओं को भी उजागर किया । अंत में  छात्राओं ने  डांस पेश कर खूब वाहवाही लूटी तथा दिवाली की शुभकामनाएं दीं । स्कूल के अकादमिक हैड मनोहर लाल मेहता  ने मुख्यातिथि व अभिभावकों का धन्यवाद  किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App