रेलवे आफिसर की तानाशाही से भड़के लोग

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

टाली और भटेड़ गांव के ग्रामीणों ने लगाया धमकाने का आरोप, मांगा समाधान

स्वारघाट –रेलवे भू-अर्जन अधिकारी एसडीएम सदर के तानाशाही रवैये पर ग्राम पंचायत टाली के टाली और भटेड़ गांवों के प्रभावितों में गहरा रोष जताया है। शुक्रवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में रेलवे प्रभावित ग्राम समिति टाली-भटेड के अध्यक्ष सदाराम ठाकुर, सचिव गोरखी राम, मीडिया प्रभारी मंगल सिंह, रणवीर सिंह, रोशनी देवी, रोशन लाल आदि ने बताया कि रेलवे भू-अर्जन अधिकारी नेगोशियेशन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों को धमकाते है और प्रक्रिया को छोड़ कर चले जाते हैं। साथी अधिकारियों कर्मचारियों को भी यही कहते हैं कि चलो इन लोगों से बात करने का कोई फायदा नहीं। गांव वालों के मनाने के बाद प्रक्रिया पुनः शुरू की जाती है। हाल ही में 15 अक्तूबर को प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग कर रहे एक ग्रामवासी को भू-अर्जन अधिकारी द्वारा बुरी तरह से लताड़ा गया और उसका मोबाइल फोन छीनकर उक्त अधिकारी ने वीडियो रिकार्डिंग को डिलीट कर दिया तथा ग्रामीणों को धमकाया कि रिकार्डिंग करने की कोशिश की तो हम लोग प्रक्रिया यहीं छोड़कर चले जाएंगे। रेलवे प्रभावित ग्राम समिति का कहना है कि अधिकारियों द्वारा भूमि के सर्किल रेट सही नहीं बताए जाते और राजस्व विभाग पर उपलब्ध सर्किल रेट को उक्त अधिकारी गलत करार देते हैं। समिति का कहना है कि इससे पूर्व एसडीएम प्रियंका वर्मा का व्यवहार सही था तथा प्रक्रिया भी पारदर्शी थी वर्तमान एसडीएम पूर्व एसडीएम प्रियंका वर्मा के तरीके को गलत करार देते हैं। समिति और प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र से होकर गुजर रही कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन सड़क के कारण जकातखाना क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट, वर्कशॉप, आवासीय कालोनियों के विकास के रूप में रोजगार की व्यापक संभावनाएं पैदा हो रही हैं जिन्हें भूमि का मूल्य टी करते समय नजरअंदाज किया जा रहा है। जबकि सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने इस प्रस्तावित फोरलेन पर प्रीमियम लोकेशन के रूप में पेट्रोल पम्पों का आबंटन किया है। समिति तथा ग्रामीणों की मांग है कि अधिकारी प्रभावितों से अपना व्यवहार सही और सहानुभूतिपूर्ण रखें तथा सभी जायज तथ्यों के दृष्टिगत कही भूमि के मूल्य आफर किए जाएं। ग्रामीण इस राष्ट्रीय हित के कार्य हेतु अपनी जमीने छोड़ने को तैयार हंै, लेकिन मुआवजा सही होना चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App