रेहड़ी-फड़ी वालों का सामान किया जब्त

नगर परिषद का चला डंडा; टीम ने की कार्रवाई, लोगों के विरोध जताने पर हुई नोकझोंक

सोलन –शहर के मालरोड पर रेहड़ी-फड़ी लगाकर बैठे लोगों पर नगर परिषद का डंडा चला है। इस दौरान कार्रवाई करने आई टीम ने रेहड़ी-फड़ी लगाकर बैठे लोगों का सामान जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान लोगों द्वारा इसका विरोध किया। साथ ही कई जगहों पर लोगों के साथ टीम की नोंकझोंक भी हुई। नगर परिषद द्वारा त्योहारों के दिनों में की गई इस कार्रवाई से जहां हड़कंप मच गया वहीं लोगों ने इस कार्रवाई को लेकर नगर परिषद पर आरोप भी लगाए और नारेबाजी पर उतर आए। बता दें कि गुरुवार को शहर के मालरोड पर अतिक्रमण कर बैठे लोगों को हटाने के लिए नगर परिषद द्वारा बड़ी कार्रवाई की है। टीम द्वारा लगभग चार बजे मालरोड पर पहुंचने के बाद सभी दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों में हड़कंप मच गया। इस दौरान त्योहार के सीजन में बाहर तक सामान लगाकर बैठे दुकानदारों व अन्य रेहड़ी-फड़ी वालों ने टीम को देखते ही अपना सामान इधर-उधर रख दिया। कुच्छेक तो अपना सामान बचाने में कामयाब हुए तो कई लोगों का सामान जब्त कर लिया गया, जबकि कई लोगों को सामान दुकान के अंदर तक ही सीमित रखने को कहा। नगर परिषद द्वारा यह कार्रवाई मालरोड पर चिल्ड्रन पार्क के समीप, मुरारी मार्केट, ओल्ड बस स्टैंड, अपर बाजार में की गई है। इस दौरान रेहड़ी-फड़ी लगाकर बैठे लोगों ने इस कार्रवाई को गलत माना है। सब्जी की फड़ी लगाकर बैठी अनिता, संगीत व अन्य लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा हर कभी इस तरह सामान को उठाना उचित नहीं है। त्योहारों में इस तरह की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद दुकानों के बाहर लगा समान तो कभी नहीं उठाते जबकि सारा दिन मेहनत कर रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले लोगों का सामान उठाकर ले जाते हैं।  वहीं नगर परिषद द्वारा मालरोड पर कार्रवाई करने के पश्चात लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने नगर परिषद कमेटी मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान भाजपा नेता प्रदीप कंवर ने भी लोगों का दर्द देखते हुए नारेबाजी की।  इस बारे में दीप राज हंस वर्क सेनेटरी इंस्पेक्टर, नगर परिषद सोलन ने कहा कि जब्त किया गया सारा सामान नगर परिषद कार्यालय में रखा गया है। नियमानुसार कार्रवाई व जुर्माना भुगत कर जब्त किया गया सामान छुड़वा सकते हंै। इस प्रकार की कार्रवाई आगामी दिनों में भी की जाएगी। इस बारे में देवेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष नगर परिषद सोलन ने कहा कि नगर परिषद समय-समय पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करता है। दुकान के मालिक का जहां तक मालिकाना हक है वहीं तक सामान लगा सकते हैं। यदि कोई अतिक्रमण करता है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। इसमंे जुर्माना का भी प्रावधान है।